Since: 23-09-2009
करोड़ों के नुक्सान की आशंका,हादसे को लेकर होगी जांच
साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की दीपका कोयला खदान की एक ड्रिल मशीन में अचानक भीषण आग लग गई। जिसमे 16 करोड़ की इस मशीन का उपयोग खदान में ब्लास्टिंग से पहले ड्रिल करने के लिए किया जा रहा था। आग लगने की जानकारी मिलने पर आग बुझाने का प्रयास किया गया। पर मशीन का काफी हिस्सा जल गया। इसकी वजह से कंपनी को करोड़ों रुपये का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। आयल लीक होने की वजह से मशीन में आग लगने की आशंका जताई जा रही है। मशीन का एयर कंप्रेसर लीक था ड्रिल मशीन के आपरेटर ने इसकी जानकारी जवाबदार अधिकारियों को दी थी। इसके बाद भी अधिकारियों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया और रखरखाव टीम ने दो दिन पहले फिल्टर बदलने के बाद पुन: मशीन को काम में लगा दिया। बताया जा रहा है कि आयल लीक होता रहा और इस दौरान मशीन का उपयोग किए जाने की वजह से मशीन के गर्म हिस्से में आग पहुंचा और आग लग गई।
सूचना मिलने पर दमकल की टीम मौके पर पहुंची। जहाँ उन्हें मशीन में लगी आग पर काबू पानी काफी मशक्कत करनी पड़ी। अधिकारियों का कहना है कि इस घटना की विभागीय जांच कराई जाएगी। रजगामार खदान के बंकर का बकेट टूटने से एक कर्मचारी की मौत की जांच भी चल ही है। इस बीच यह एक और हादसा हो गया है। डीएमएस बिलासपुर की टीम इस मामले की जांच करेगी।
MadhyaBharat
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
![]() |