Since: 23-09-2009
कहा आदिवासी महिला पहली बार राष्ट्रपति पद पर बैठेगी
केंद्रीय जनजातीय कार्य एवं जलशक्ति मंत्रालय में राज्यमंत्री विश्वेस्वर टुडू तीन दिवसीय दौरे पर जगदलपुर पहुंचे। जहां स्टेशन में उनका भाजपा नेताओं ने जोरदार किया। मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा, पहली बार कोई आदिवासी महिला इस सर्वोच्च पद पर बैठेगी । आजादी के 75 साल में देश में लंबे समय तक कांग्रेस का शासन रहा पर कभी आदिवासी वर्ग को महत्व नहीं दिया गया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की सरकार ने आदिवासी वर्ग के कल्याण, उत्थान व विकास को गति देने का काम किया। आदिवासी महिला द्रोपदी मुर्मू को राष्ट्रपति पद का प्रत्याशी बनाने का निर्णय एनडीए ने लिया। आदिवासी समाज के लिए यह गौरवपूर्ण निर्णय है , इस दौरान वे 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर बस्तर लोकसभा क्षेत्र के भाजपा के पदाधिकारियों की बैठक लेंगे। कुछ बूथ कमेटियों से चर्चा के लिए गांव भी जाएंगे। केंद्रीय मंत्री भी हारी हुई सीटों के दौरे पर भेजे जा रहे हैं।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |