Since: 23-09-2009
युवक ने ख़ुदकुशी कर आत्महत्या की
रायपुर के पुरानी बस्ती इलाके में एक सनकी युवक ने देर रात एक युवती पर ब्लेड से मारा फिर सिर पर हथौड़े से हमलाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद युवक ने खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक कमलेश कुमार साहू और अर्चना साहू के बीच प्रेम संबंध था। युवक ने शक में देर रात प्रेमिका की हत्या कर दी। मृतका डायल 112 में कार्य कर रही थी। वहीं युवक भी दुर्ग के पुलगांव स्थित विद्युत विभाग में कार्यरत था। जानकारी के अनुसार मृतक कमलेश कुमार साहू जो कि इस प्रकरण में मृतिका का हत्यारा है। पुलिस को मौके से प्रेमी का लिखा सुसाइड नोट मिला है। प्रेमी ने लिखा जाना लेख हैं उक्त सुसाइड नोट के अनुसार कमलेश और मृतिका अर्चना साहू दोनों के बीच 12 साल से प्रेम संबंध था। दोनों का विवाह नहीं हुआ था। दोनों एक ही ग्राम फेकारी थाना उतई के रहने वाले हैं। मृतिका अर्चना विगत 5 वर्षों से डायल 112 में काल टेकर की नौकरी कर रही है। मृतक कमलेश का भी लगातार रायपुर में उसके पास आना जाना रहा है। विगत कुछ समय से कमलेश को अर्चना और एक अन्य व्यक्ति के बीच संबंधों को लेकर शक था। जिस कारण वह बहुत ज्यादा परेशान था। वहीं प्रेमी युवक ने प्रेमिका की हत्या के बाद ख़ुदकुशी कर ली।
MadhyaBharat
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
![]() |