Since: 23-09-2009
7 बीजेपी , 3 कांग्रेस , 1 आप पार्टी
निकाय चुनाव में पहले चरण के परिणाम घोषित हुए। इंदौर नगर निगम चुनाव इस बार बेहद रोचक रहे। भाजपा ने युवा चेहरे पर दांव लगाते हुए अतिरिक्त महाधिवक्ता पद से इस्तीफा दिलवाकर पुष्यमित्र भार्गव को अपना महापौर उम्मीदवार बनाया था। पार्टी की उम्मीदों पर खरे उतरते हुए भार्गव ने अच्छे अंतर से जीत दर्ज की है। इस चुनाव में पुष्यमित्र भार्गव का नारा था 'आपका मित्र...पुष्यमित्र।" शहर का 'मित्र" होने वाले इस पंच को उन्हें अब महापैार बनकर वास्तविक जीवन में प्रदर्शित भी करना होगा। इंदौर जैसे बड़े और सदैव चैतन्य रहने वाले शहर का मित्र बनना, इतना आसान काम नहीं है। अब इस नारे को अमलीजामा पहनाना ही भार्गव की सबसे बड़ी चुनौती होगी। शहर के साथ ही उन्हें अपनों और पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों का भी मित्र बनकर रहना होगा। युवा महापौर भार्गव के सामने चुनौतियां भी कम नहीं होगी। भोपाल से बीजेपी प्रत्याशी मालती राय ने विभा पटेल को हरा दिया। मालती राय मेयर मैडम होगी। देर ररत आये नतीजे में मालती राय की जीत हुई। उज्जैन में मतगणना के दौरान महापौर पद के लिए भाजपा के मुकेश टटवाल और कांग्रेस के महेश परमार के बीच कांटे का मुकाबला रहा। आखिर में भाजपा के मुकेश टटवाल ने 736 वोट से जीत दर्ज की। कांग्रेस के महापौर उम्मीदवार महेश परमार की मांग पर रिकाउंटिंग हुई। हालांकि बाद में इसकी अधिकृत घोषणा भी कर दी गई। सिंगरौली पार्टी का प्रदेश में खाता खुल गया है। आप पार्टी की रानी अग्रवाल की जीत हुई। आप पहली बार चुनाव में उतरी थी।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |