Since: 23-09-2009
सीएम भूपेश बघेल ने किया मतदान
देश राष्ट्रपति के निर्वाचन के लिए आज सुबह विधानसभा में मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गईं।मतदान के बाद मुख्यमंत्री ने विपक्ष के राष्ट्रपति उम्मीदवार यशवंत सिन्हा की जीत का दावा किया। राष्ट्रपति निर्वाचन के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधानसभा में स्थापित मतदान केंद्र में मतदान किया। उन्होंने कहा, यह राष्ट्रपति चुनाव विचारधारा की लड़ाई है। राष्ट्रपति निर्वाचन के लिए छतीसगढ़ विधानसभा के मतदान केंद्र में जैसे ही वोट डालने का सिलसिला शुरू हुआ, सबसे पहले कुरुद के विधायक अजय चंद्राकर ने मतदान किया। मतदान के बाद भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि हमने कांग्रेस के 27 आदिवासी विधायकों से द्रौपदी मुर्मू के पक्ष में वोट डालने की बात कही है। द्रौपदी मुर्मू आदिवासी समाज से आती हैं। आदिवासी विधायक अपनी अंतरात्मा की आवाज़ पर वोट डालें। इसके बाद सत्ता पक्ष की ओर से पहला मत कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने डाला। इसके बाद विधायक नारायण चंदेल और लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू ने राष्ट्रपति निर्वाचन के लिए मतदान किया। इस दौरान सत्ता पक्ष के विधायक मोहित केरकेट्टा और विपक्ष के विधायक डा कृष्ण मूर्ति बांधी भी मौजूद रहे।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |