Since: 23-09-2009
कार समेत 4 लोगों के डूबने की खबर
भिलाई में नदी में एक बड़ा हादसा हो गया। शिवनाथ नदी स्थित पुल से आज सुबह कार समेत 4 लोगों के डूबने की खबर है। सूचना मिलने के बाद पुलगांव पुलिस , एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है। नदी में गिरे हुए लोगों की खोजबीन शुरू कर दी गई है। इसकी वजह से भी नदी में गिरे लोगों को रेस्क्यू करने में दिक्कतें हो रही हैं। इधर पुलिस का कहना है कि उन्हें यह नहीं मालूम कि कार में कितने लोग सवार थे। सूचना मिलने पर तत्काल पहुंच कर रेस्क्यू की जा रही है ।वही शिवनाथ पास लोगों की भीड़ लग गई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार राजनांदगांव से दुर्ग की ओर आ रही थी। आपको बता दें समय शिवनाथ नदी पूरे उफान पर है और इसमें काफी पानी भरा हुआ है । फिलहाल छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का दौर जारी है।
MadhyaBharat
18 July 2022
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|