Since: 23-09-2009
हरिओम के निक्की नाम के किन्नर से अनैतिक संबंध थे
बैतूल के सारनी कस्बे में स्थित नर्सरी में तैनात सुरक्षा कर्मी हरिओम चौरे ने रात में फांसी लगाकरख़ुदकुशी कर ली थी। पुलिस विवेचना में पता चला कि लाश निक्की नाम के किन्नर की है। जांच में सामने आया कि उसकी गला घोंटकर हत्या की गई है। जिस रस्सी से सुरक्षा कर्मी ने फांसी लगाई थी, उसी से निक्की का गला घोंटने के प्रमाण मिले हैं। थाना प्रभारी रत्नाकर हिंग्वे ने बताया कि जांच में यह तथ्य सामने आया है कि हरिओम के निक्की नाम के किन्नर से अनैतिक संबंध थे। निक्की नागपुर से अक्सर सारनी आता था। शुक्रवार रात में दोनों के बीच विवाद हुआ जिसके बाद निक्की ने अपने हाथ में स्वयं चोट पहुंचाकर डायल 100 को फोन कर दिया कि हरिओम ने उसके साथ मारपीट की है। निक्की ने अपना पता नही बताया और मोबाइल बन्द कर लिया। इससे डायल 100 की टीम कुछ नही कर पाई। सुबह हरिओम की लाश नर्सरी में फांसी के फंदे पर लटकी पाई गई। इससे यह कयास लगाया जा रहा था कि बदनामी के डर से उसने फांसी लगा ली। जब निक्की का तीन दिन पुराना शव मिला तो पूरी स्थिति सामने आ गई। बताया जा रहा है कि हरिओम के निक्की नामक व्यक्ति से अनैतिक संबंध की बात उजागर होने के कारण निक्की की हत्या गला घोटकर लाश को नर्सरी के पीछे फेंक दी होगी। जिस रस्सी से हरिओम ने फांसी लगाई थी, उसी रस्सी के टुकड़े से निक्की का गला घोटा गया है। पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
MadhyaBharat
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
![]() |