Since: 23-09-2009
पैर में आई चोट , इलाज के लिए भर्ती कराया गया
नक्सल प्रभावित बीजापुर में मंगलवार सुबह प्रेशर आइईडी की चपेट में आकर महिला जख्मी हो गई । मामला भैरमगढ अनुविभाग के अंतर्गत मिरतुर थाना क्षेत्र के पाटलीगुड़ा गांव का है। महिला के पैर की एड़ी में गंभीर चोट आई है। बताया जा रहा है ग्रामीण महिला सोमली हेमला अपनी बेटी को बस में बैठाने के लिए सड़क के समीप केतूलनार चौक पर एक सूखे पेड़ पर जैसे ही बैठी, उसी वक्त नक्सलियों द्वारा पहले से लगाये गये प्रेशर आइईडी ब्लास्ट हो गया। जिससे सोमली हेमला के बायें पैर में गंभीर चोट पहुंची है।आपको बता दें घटना स्थल के समीप नये पुलिया का निर्माण कार्य भी चल रहा है। जहां पुलिस के जवानों का अक्सर आना जाना व बैठना होता है। जानकारी मिलने पर नेलसनार पुलिस की मदद से घायल महिला को समीप के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रं में भर्ती कर प्राथमिक उपचार किया गया है। महिला खतरे से बाहर है।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |