Since: 23-09-2009
सुलेमान ने बैंक कर्मी से की मारपीट , हाथ टूटा
नुपूर शर्मा का समर्थन करने की पर एक मारपीट का मामला सामने आया है। रीवा में एक बैंककर्मी के साथ मारपीट की गई है । जिसमे जांच जारी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि बैंककर्मी बकायादार से किस्त वसूलने गया था। जहां उसकी अन्य व्यक्ति से बातों ही बातों में बहस हो गई। बहस इतनी बढ़ी की वो मारपीट में बदल गई। जिसके बाद मारपीट में बैंक कर्मी का हाथ टूट गया। बैंक कर्मी का आरोप है कि वह नूपुर शर्मा को इंटरनेट मीडिया के जरिए समर्थन कर रहा था। जिसके कारण उसके साथ मारपीट की गई है। यह पूरा मामला बैकुंठपुर थाना क्षेत्र का है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रीवाअनिल सोनकर के मुताबिक़ बैंक कर्मी मुकेश तिवारी अपने ड्यूटी पर जा रहा था। फिरोज नामक व्यक्ति से इन्हें लोन का पैसा रिकवरी करना था। दोनों के बीच बात भी हुई थी। फिरोज ने उन्हें करीब 19400 रुपये दिया था। इसके बाद जब वह वहां से निकला तो सुलेमान खान ने उन्हें रोक लिया और बातचीत करने लगे। बताया कि मुकेश तिवारी सुलेमान के बड़े भाई के मित्र हैं। दोनों के बीच चर्चा होने लगी, मुकेश सुलेमान के बड़े भाई को पागल कह दिया। ऐसे में गुस्से में आकर सुलेमान ने डंडे से हाथ में वार कर दिया, जिससे मुकेश का बाया हाथ टूट गया, तो वहीं मुकेश का कहना था कि इन दिनों वह नूपुर शर्मा के समर्थन में इंटरनेट मीडिया के जरिए लाइक और सब्सक्राइब कर दिया करते थे। इसकी वजह से उसके साथ मारपीट की गई है। अब इस मामले में सायबर सेल की भी मदद ली जा रही है।
MadhyaBharat
25 July 2022
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|