Since: 23-09-2009
इनामी नक्सली दंतेवाड़ा में हुआ ढेर
नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा के कटेकल्याण थाना क्षेत्र में डीआरजी जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। यह मुठभेड़ सोमवार रात की बताई जा रही है। मुठभेड़ में बुधराम मारकाम जो की पांच लाख का इनामी था उसको मार गिराया है। वह नक्सली 15 नक्सली वारदातों में लिप्त था। मुठभेड़ जबरा मेटा में हुई है।
आपको बता दें दंतेवाड़ा से पुलिस को सूचना मिली थी कि कटेकल्याण क्षेत्र में नक्सलियों की उपस्थित की जिसके बाद डीआरजी जवानों को भेजा गया था। क्षेत्र में सर्चिंग के लिए,जंहा नक्सलियों और डीआरजी जवानों के बीच सोमवार को देर रात तक जबसदस्त मुठभेड़ हुई ,जवानों ने मौके से एक नक्सली का शव भी बरामद किया है। जंगलो में अभी भी जवान डटे हुए हैं। ऑपरेशन जारी है। गौरतलब है कि शहीद सप्ताह को लेकर नक्सली गतविधियां बढ़ती
जा रही है। जिसको लेकर पुलिस भी एलर्ट है। नक्सली 28 जुलाई से शहीद सप्ताह को लेकर बैनर -पोस्टर लगा रहे हैं।
MadhyaBharat
26 July 2022
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|