Since: 23-09-2009
जनपद अध्यक्ष पद पर कांग्रेस समर्थित विंध्या पवार का कब्जा
उज्जैन में जनपद अध्यक्ष पद पर कांग्रेस समर्थित विंध्या पवार का कब्जा हुआ। और इसके बाद शुरू हुई सियासत और तड़फोड़ । हार से गुस्साए भाजपाइयों ने जमकर तोड़फोड़ कर दी। उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने एडीएम को खरीखोटी सुनाते हुए आग लगा देने तक की धमकी दे डाली। विवाद प्रॉक्सी वोट डालने को लेकर हुआ था । कांग्रेस ने कहा कि प्रॉक्सी वोट परिवार का सदस्य ही डाल सकता है। इसी बात को लेकर भाजपा और कांग्रेस मेें विवाद हो गया। कलेक्टर आशीष सिंह पहुंचे तो कांग्रेस विधायक महेश परमार और उनके बीच विवाद हो गया। पुलिस को बीच बचाव करना पड़ा। वहीं दतिया के नयाखेड़ा में नवनिर्वाचित गिरधर लोधी की हार्ट अटैक से मौत हो गई। शाजापुर जनपद कार्यालय के बाहर कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच जमकर हाथापाई हुई। वहीं भोपाल. राजधानी से सटी फंदा जनपद पंचायत में भाजपा ने हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा को जिम्मा दिया था। इसके बाद 18 जुलाई को कुल 17 सदस्यों को लेकर भाजपा की एक टीम पहले तिरुपति, फिर दिल्ली, मथुरा, जयपुर समेत 8 स्थानों पर घुमती रही।
MadhyaBharat
28 July 2022
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|