Since: 23-09-2009
सड़क साढ़े पांच करोड़ से बनी थी
बारिश में सडकों की हालत बेहद खराब हो जाती है। पेंड्रारोड से अमरकंटक सड़क एक माह में ही उखड़ गई। सड़क साढ़े पांच करोड़ से बनी थी। आपको बता दे एक माह में पहली बारिश में सड़क उखड़ गई। पीएमजीएसवाई विभाग के द्वारा निर्मित सड़क में बदहाली की शिकायत अधिकारियों से की गई है। सीएम भूपेश बघेल ने अधिकारियों को सड़क निर्माण के निर्देश दिए थे। लोगों ने इसकी शिकायत अधिकारियों से की है। सीएम के द्वारा टूरिस्ट सर्किट मैप का विमोचन किए अभी तीन सप्ताह ही हुए हैं। और पीएमजीएसवाई की डामरीकृत सड़क की पोल खुल गई है। ,अब सीमेंट से पेंच रिपेयरिंग की जा रही है। आपको बताते चलें बड़ी संख्या में तीर्थ यात्री एवं पर्यटक पेंड्रारोड रेलवे स्टेशन में उतरकर सड़क मार्ग से अमरकंटक जाते हैं। इस संंबंध में नगर के लोगों ने बताया कि जिले को अमरकंटक से जोड़ने वाली सड़क सही नहीं रहेगी तो पर्यटन पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अमरकंटक में मां नर्मदा मैया की प्रति आस्था गहरी है इसलिए वे जब भी जिले के दौरे पर आते हैं तो अमरकंटक जरूर जाते हैं। इस बार भी चार एवं पांच जुलाई को भेंट मुलाकात कार्यक्रम में जिले के दौरे पर आने के बाद उन्होंने एक दिन अमरकंटक में बिताया था और वे अमरकंटक की तराई में धरमपानी पर्यावरण चेतना केंद्र में रुके थे। वहीं प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के कार्यपालन अभियंता एमडी यादव ने कहा कि सड़क निर्माण की कार्य में अनियमितता की जांच कराई जाएगी। जो भी गलत पाया जाएगा उस पर कार्रवाई की जाएगी।
MadhyaBharat
28 July 2022
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|