Since: 23-09-2009
शराब पीकर धमकाने , ड्यूटी में आने का आरोप
दंतेवाड़ा जिले में आश्रम-छात्रावासों में अव्यवस्था देखने को मिली। अधीक्षक धीरज कुमार नाग पर आश्रम के विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों ने शराब पीकर ड्यूटी पर आने, धमकाने और गाली गलौज करने का आरोप लगाते कलेक्टर को पत्र लिखकर शिकायत करने की बात कही है। अधिकारियों की लापरवाह अधीक्षकों पर मेहरबानी से मामले लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। ताजा मामला कलेकल्याण विकासखंड में आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित बालक आश्रम गुड़से का सामना आया है। यहां अधीक्षक धीरज कुमार नाग पर आश्रम के विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों ने शराब पीकर ड्यूटी पर आने, धमकाने और गाली गलौज का आरोप लगाया है। ग्राम सरपंच से से भी अधीक्षक की शिकायत की गई है। इधर शिकायत की गंभीरता को देखते हुए शनिवार को सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग ने जिला मुख्यालय से जांच टीम गठित कर गुड़से भेजा है। आपको बता दें स्थानीय स्तर पर विभागीय अधिकारियों की मेहरबानी के चलते वह कुछ दिनों बाद ही निलंबन से बहाल कर दिए गए । उनकी दोबारा उसी आश्रम में पदस्थापना भी कर दी गई। अफसरों की मेहरबानी से आश्रम अधीक्षक की मनमानी नहीं रूक रही है।
MadhyaBharat
31 July 2022
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|