Since: 23-09-2009
पशु चिकित्सा विभाग के के सरकारी वाहन से तस्करी
बीजापुर में सरकारी वाहन में सागौन की लकड़ी की तस्करी का मामला सामने आया है। पशु चिकित्सा विभाग के उप संचालक लल्लन सिंह के सरकारी वाहन से यह तस्करी की जा रही थी। जिसको वन विभाग की टीम ने पकड़ा है । आपको बता दें लल्लन सिंह खुद वाहन चला रहे थे। वाहन में पीछे चार नग सागौन का चिरान रखा हुआ था। अधिकारी द्वारा सरकारी वाहन में सागौन भरकर बीजापुर जाने की खबर वन कर्मियों को लग गई थी। जिसके बाद वन विभाग की टीम द्वारा वन जांच नाका भोपालपटनम में वाहन के आने का इंतजार किया जा रहा था। वाहन को वन जांच नाका में रोक लिया गया। वाहन की जांच में सागौन मिलने के बाद वन विभाग की टीम ने वाहन और लकड़ी को जब्त कर वन काष्ठागार ले गई। वन विभाग की कार्रवाई के बाद उप संचालक वहां से दूसरी वाहन में बीजापुर के लिए रवाना हो गए। वन विभाग की टीम ने पूरे मामले में जांच शुरू कर दी है।
MadhyaBharat
1 August 2022
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|