Since: 23-09-2009
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
भिलाई में एक सड़क हादसे में एक स्कूटी सवार व्यक्ति की मौत हो गई। हादसा ग्राम खुरसुल मोड़ के पास हुआ। बताया जा रहा है कि दोनों ग्राम दमोदा जा रहे थे। तभी रास्ते में स्कूटी अनियंत्रित हो गई। गाड़ी समेत दोनों लोग नाले में गिर गए।चालक के सिर पर गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि ग्राम जंगलपुर खैरागढ़ जिला राजनांदगांव निवासी शिकायतकर्ता दीपक मंडावी शुक्रवार की रात को ग्राम खुरसुुल टिकरापारा निवासी शत्रुहन लाल ठाकुर के साथ स्कूटी से ग्राम दमोदा जा रहा था। वहीं पीछे बैठा व्यक्ति भी घायल हो गया। पुलगांव पुलिस ने इस मामले में मृतक के खिलाफ ही गैरइरादतन हत्या की धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। स्कूटी को शत्रुहन लाल ठाकुर चला रहा था। रास्ते में खुरसुल मोड़ के पास ही शत्रुहन गाड़ी को संभाल नहीं सका और गाड़ी समेत दोनों नाले में गिर गए। नाले में बड़े-बड़े पत्थर पड़े हुए थे। शत्रुहन लाल ठाकुर के सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है।
MadhyaBharat
1 August 2022
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|