Since: 23-09-2009
चार लोगों के खिलाफ एफआईआर , मैनेजर हुआ गिरफ्तार
जबलपुर के न्यू लाइफ मल्टी स्पेशिएलिटी अस्पताल में हुए भीषण अग्निकांड में आठ लोगों की मौत के बाद लोगों में काफी गुस्सा देखा जा रहा है। वहीं मामले में पुलिस ने अस्पताल के डायरेक्टर सहित चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। आरोपितों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर किया गया है। अस्पताल के मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया गया है।अग्निकांड हादसे की जांच पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि अस्पताल के डायरेक्टर एवं मैनेजर द्वारा सुरक्षा के इंतजाम नहीं किए गए थे। जिस कारण अस्पताल में आग लगने के बाद 8 लोगों की मृत्यु हो गई है। अस्पताल के फायर ब्रिगेड के एनओसी ली गई थी। वह भी मार्च 2022 में समाप्त हो गई थी। अस्पताल में अग्निशमन यंत्र की व्यवस्थाएं नहीं थीं और ऐसे हादसों की दशा में लोगों के निकलने के लिए कोई दूसरा रास्ता भी नहीं था। अस्पताल सुंदरीकरण में बिल्डिंग के सामने प्लास्टिक और फाइबर की कांच जैसी दिखने वाली सीट लगाई गई थी, जिस कारण आग तेजी से फैली थी। बताया जा रहा है कि अस्पताल के डायरेक्टर डॉक्टर निशांत गुप्ता, डॉ सुरेश पटेल, डॉ संजय पटेल डॉ संतोष सोनी और मैनेजर राम सोनी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या एवं गैर इरादतन हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। आरोपित मैनेजर राम सोनी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। शेष फरार आरोपितों की तलाश जारी है। अब इस मांमले में सियासत शुरू हो गई है। जहां विपक्ष ने इसे सरकार की नाकामी बताया वहीं अग्निकांड में बचे मरीजो को देखने सांसद राकेश सिंह और जनप्रतिनिधि मेट्रो अस्पताल पहुंचे।
MadhyaBharat
2 August 2022
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|