Since: 23-09-2009
छापामारने गए वनकर्मियो की पिटाई
दंतेवाड़ा में लकड़ी तस्करों पर कार्रवाई करने गए वनकर्मियों की तस्करों ने पिटाई कर दी। जिसमे दो वनकर्मी घायल हो गए। घायल दो वन कर्मियों का इलाज बचेली के अपोलो अस्पताल में चल रहा है। पुलिस मारपीट करने वालों पर अपराध दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी में लगी हुई है। बताया जा रहा है कि वन विभाग नकुलनार और बचेली से वनकर्मियों की टीम टिकनपाल गांव में चल रहे अवैध लकड़ी के कारोबार पर छापा मार कार्रवाई करने पहुंची थी। तभी भनक लगते ही लकड़ी तस्कर वन कर्मियों को देखते ही सतर्क हो गए। तस्करों ने गांव के दर्जन भर से अधिक लोगों के साथ मिलकर वन कर्मियों को घेर लिया।इसके बाद लड़की तस्कर पोदिया, भीमा ने अपने लोगाें के साथ मिलकर वन कर्मियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। जिसमें बाकी वन कर्मी भागने में कामयाब हो गए जबकि दो वन कर्मी शिराज पटेल, उमेश नेगी को तस्करों ने पकड़ लिया। दोनों की जमकर पिटाई कर दी गई । किरंदुल पुलिस के आने के बाद दोनों वनकर्मियों की जान बची। पुलिस मारपीट करने वालों पर अपराध पंजीकृत कर कार्रवाई करने में जुटी हुई है।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |