Since: 23-09-2009
ज्ञानवापी महादेव मंदिर में जलाभिषेक करने की तैयारी
पशुपतिनाथ अखाड़े की किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी नर्मदा नदी के किनारे ग्वारीघाट पहुंचीं। किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी मैं अर्धनारीश्वर होते हुए शिवलिंग का जलाभिषेक करूंगी, क्योंकि भगवान शिव भी अर्धनारीश्वर का ही स्वरूप हैं। सनातन धर्म के संत काशी विश्वेश्वर में नर्मदा नदी के जल से अभिषेक करना चाहते हैं। इस पर अब तक कोई फैसला नहीं लिया गया है। पूरा महीना सावन महीना खत्म होने जा रहा है। उन्होंने कहा, एक अर्धनारीश्वर दूसरे नारीश्वर को जल चढ़ाने जा रही है। उन्होंने ये भी कहा, श्रावण मास समाप्त होने वाला है। आखिरी सोमवार आने को है। अब तक बनारस में ज्ञानवापी में महादेव मंदिर में जलाभिषेक करने की अनुमति नहीं दी गई है। इसलिए अब वे नहीं रुकेंगी और यहां से जल लेकर वहां जाएंगी। गौरतलब है कि किन्नर महामंडलेश्वर ने यहां ऐलान किया था कि वे 8 अगस्त को बनारस के ज्ञानवापी महादेव मंदिर में जलाभिषेक करने के लिए जाएंगी। हिमांगी सखी को प्रथम किन्नर भागवताचार्य का सम्मान भी प्राप्त है।किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी ने कहा कि ज्ञानवापी महादेव का जलाभिषेक करने हर हाल में जाएंगी। भले ही इसके लिए उनको जेल जाना पड़े या फिर उनकी जान चली जाए। हिमांगी सखी के साथ दो दर्जन किन्नर अन्य संत बनारस के लिए रवाना होंगे ।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |