Since: 23-09-2009
वनकर्मियों के साथ मारपीट , गाली गलौच की
कोरबा से बीजेपी नेता की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। मामला उरगा थाना क्षेत्र का है। जहाँ भाजपा नेता की गुंडागर्दी का वीडियो अब तेजी से वायरल रहा हैा वीडियो में भाजपा नेता अपने साथियों के साथ मिलकर वनकर्मियों से गाली-गलौज करते हुए लात-घूसों से पिटाई करते देखे जा सकते है। भाजपा नेता द्वारा वनकर्मियों को जान से मारने की धमकी भी दी गई है। बताया जा रहा है कि कोरबा के राष्ट्रीय राजमार्ग-149 का निर्माण कार्य है। जिसके चलते जमनीपाली के पास पेड़ों को काटा गया है। इसकी सूचना वन विभाग की टीम को मिली। इस पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने भाजपा नेता के भाई को पिकअप वाहन के साथ रोक लिया । और लकड़ी जब्त कर ली। वनकर्मियों द्वारा रोके जाने की जानकारी आरोपित ने अपने भाई को दी। इसके बाद भाजपा नेता झामलाल साहू मौके पर पहुंचे। झामलाल पिछड़ा वर्ग मोर्चा का उपाध्यक्ष है। मौके पर पहुंचते ही झामलाल ने वनकर्मियों को गालियां देनी शुरू कर दी। इसके बाद वनकर्मियों को जान से मारने की धमकी दी। बीजेपी नेता वनकर्मियों की पिटाई शुरु कर दी। पुलिस से बीजेपी नेता की शिकायत की गई है। उनका कहना है कि शिकायत के बाद भी पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार नहीं किया है। इससे उन्हें जान का खतरा बना हुआ है। पीड़ित वनकर्मियों के वन कर्मचारी संघ ने आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। संघ के एक प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस को ज्ञापन सौंपा है।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |