Since: 23-09-2009
गाड़ी में अपर कलेक्टर के भाई और भतीजा बैठे थे
अमलेश्वर थाना में चेकिंग के दौरान कलेक्टर लिखी गाड़ी को पुलिस ने रोक लिया। जिसके बाद जमकर विवाद हो गया। दरअसल जिस गाड़ी को रोका गया अंबिकापुर के अपर कलेक्टर तनुजा सलाम की थी। और गाड़ी में उनका भाई प्रणय सलाम और भतीजा हर्षवर्धन ध्रुव थे। अमलेश्वर टीआइ राजेंद्र यादव ने उनसे कहा कि जब गाड़ी में अधिकारी नहीं हैं, तो उनके पदनाम को ढंककर चलें। बस इसी बात पर विवाद शुरू हो गया। पुलिस का कहना है कि अपर कलेक्टर के भाई व भतीजे ने पुलिस से गाली गलौज की। वहीं अपर कलेक्टर ने टीआइ पर शराब के नशे में गाली देने का आरोप लगाया है। इस बात को लेकर देर रात तक अमलेश्वर थाना में हंगामा चलता रहा। अपर कलेक्टर तनुजा सलाम ने टीआइ पर लगाया शराब के नशे में गाली गलौज करने का आरोप विवाद की जानकारी होने पर रात में अपर कलेक्टर तनुजा सलाम अमलेश्वर थाना पहुंच गई। उन्होंने पुलिस पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए वरिष्ठ अधिकारियों से इसकी शिकायत करने की बात कही। वहीं इसकी खबर लगते ही पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने टीआइ राजेंद्र यादव व जांच में संलग्न पुलिस स्टाफ का ब्रीथ एनालाइजर से जांच करवाया। जांच मेें किसी भी पुलिस कर्मी द्वारा शराब पीने की पुष्टि नहीं हुई। लेकिन, विवाद अभी भी शांत नहीं हुआ है। अब अपर कलेक्टर के रिश्तेदार जब गाडी में बैठे हो तो क्या पुलिस गाडी नहीं रोक सकती ? क्या अपर कलेक्टर को मिली गाड़ी सरकारी काम के बजाय रिश्तेदारों के घूमने के लिए बनी है ? सवाल जायज और सोचने वाले हैं। गाड़ी जिसमे अपर कलेक्टर लिखा हो क्या उसकी जांच नहीं होनी चाहिए।
MadhyaBharat
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
![]() |