Since: 23-09-2009
इमरती देवी का फिर विवादित बयान आया सामने
अपने विवादित बायनों से सुर्खियों में रहने वाली लघु उद्योग निगम की अध्यक्ष इमरती देवी ने रानी लक्ष्मीबाई की समाधिस्थल पर फिर विवादित बयान दिया। उन्होंने कहा कि अगर कोई अनुसूचित वर्ग की महिला के संबंध में अपशब्द बोलेगा तो किसी का मुंह चलेगा तो किसी के हाथ चलेंगे। इमरती देवी ने पिछोर नगर परिषद के चुनाव के उनके खिलाफ हारे पक्ष द्वारा नारेबाजी की जा रही थी। कार से उतरते हुए उन्होंने कहा कि कौन हैं, तू चप्पल से मारूंगीं। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। आपको बता दें नगर परिषद पिछोर के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव था। इस चुनाव में रामजानकी पांड और नवल भार्गव के बीच मुकाबला था। दोनों ही भाजपा के हैं। रामजानकी पंडा के पक्ष में खुलकर इमरती देवी खड़ी थी, और नवल भार्गव गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के पक्ष का बताया जा रहा है। चुनाव में रामजानकी पंडा विजयी हुए। अपने समर्थक के विजयी होने पर जब इमरती देवी चुनाव स्थल पर पहुंची तो दूसरे पक्ष ने उनके खिलाफ नारेबाजी कर दी थी। नारेबाजी सुनकर इमरती देवी आपा खो बैठी। नारेबाजी कर रहे नवल भार्गव के भाई से कहा कि तु कौन है, चप्पल मारूंगीं। इमरती देवी ने कहा कुछ लोग हमारे प्रत्याशी को हराने के लिए घूम रहे हैं। हम अपने प्रत्याशी को 12 वोट से जीताकर लाएं। उन्होंने खुलासा किया कि तहसीलदार दीपक शुक्ला की ड्यूटी चुनाव स्थल पर नहीं थी। इसकी बाद भी वह मतदान के दौरान अंदर घुसे हुए थे। इसकी शिकायत वह भोपाल में भी करेंगी।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |