Since: 23-09-2009
कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल , करेंगे सम्मानित
इंदौर में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा हैं। इंदौर जिले के प्रभारी तथा प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली। उन्होंने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। गृह, जेल, संसदीय कार्य, विधि विधायी कार्य विभाग एवं इंदौर जिले के प्रभारी मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्र प्रातः 8:45 बजे रुस्तमजी सशस्त्र पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय (आरएपीटीसी) परेड मैदान के लिए प्रस्थान करेंगे। वे प्रातः 9 बजे परेड मैदान पहुंचकर स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित किये जा रहे मुख्य कार्यक्रम में शामिल होंगे। मंत्री डॉ. मिश्र 10.45 बजे शासकीय महाराणा प्रताप उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अहिल्या आश्रम-2 बाणगंगा में बच्चों के साथ मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। तत्पश्चात वे प्रातः 11.15 बजे कैट व्यापारी संस्था द्वारा मुसाखेड़ी चौराहे पर आयोजित तिरंगा यात्रा का शुभारंभ करेंगे।समारोह में विभिन्न विभागों के दल परेड में हिस्सा ले रहे हैं इसमें ट्रॉफिक, बीएसएफ, आरएपीटीसी, फर्स्ट बटालियन, 15वीं बटालियन, होम गार्ड, जिला पुलिस बल के महिला और पुरुष बल, एनसीसी, स्काउट, रेडक्रॉस दल प्रमुख रूप से रहेंगे। परेड का नेतृत्व रक्षित निरीक्षक जयसिंह तोमर करेंगे। उनका अनुकरण टूआईसी श्री गजेन्द्र सिंह निगवाल करेंगे। समारोह में बैंड भी आकर्षण का केन्द्र रहेगा। समारोह में वर्ष भर के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को पुरस्कृत भी किया जायेगा।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |