Since: 23-09-2009
आवागमन प्रतिबंधित किया गया ,सतर्क रहने को कहा गया
छत्तीसगढ़ में लगातार हो रही बारिश के चलते नदी नाले उफान पर हैं। वहीं गंगरेल से पानी छोड़ने के बाद जांजगीर चांपा में शिवरीनारायण में महानदी का पानी शबरी पुल के ऊपर आ गया है। शिवरीनारायण के निचले इलाकों सहित महानदी के किनारे बसे गांवों को सुरक्षित स्थान पर चले जाने को कहा गया है। शबरी सेतु में आवागमन बंद कर दिया गया है। उधर चंद्रपुर में बाढ़ की स्थिति निर्मित हो गई है। पानी खतरे की निशान से एक फीट ऊपर बह रहा है। निचली बस्तियों में पानी गुस गया है। नगर पंचायत भवन, अस्पताल परिसर सहित आसपास जलमग्न हो गया है। वर्षा से गंगरेल बांध भर गया है। बांध से महानदी में पानी छोड़ा गया जिससे तटीय क्षेत्रों में बाढ़ का खतरा बना हुआ है। सुबह पांच बजे के करीब शबरी पुल से दो फीट नीचे पानी बह रहा था। इसके बाद धमतरी गंगरेल बढ़ से छोड़ा गया पानी शिवरीनारायण पहुंचा और पुल के ऊपर पानी पहुंच गया। पुल के ऊपर पानी आने के बाद वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित कर दिया गया है। मार्ग बंद होने से वाहनों की कतार लग गई है। पुल के पास बेरिकेड्स लगाकर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस के जवान और गोताखोर तैनात किया गया है। प्रशासन ने सभी से सावधानी बरतने की अपील की है।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |