Since: 23-09-2009
वीडी शर्मा ने विधायक के पी त्रिपाठी को तलब किया
मध्यप्रदेश के रीवा की सिरमौर जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एसके मिश्रा को धमकाने के मामले में भाजपा ने मंडल अध्यक्ष मनीष शुक्ला को 6 वर्ष के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने विधायक केपी त्रिपाठी को तलब किया है। उन्होंने फोन पर त्रिपाठी से बात करके पूरी घटना को लेकर नाराजगी जताई। साथ ही जिला इकाई को मिश्रा के साथ मारपीट वाले पदाधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए कहा गया है। भाजपा विधायक केपी त्रिपाठी द्वारा जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को फोन पर धमकाने वाला आडियो वायरल होने के बाद मारपीट की घटना सामने आई है। इस पर भाजपा के मनीष शुक्ला सहित और मीडिया प्रभारी सहित 20 व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिकी की गई है। इस मामले को पार्टी ने गंभीरता से लिया है। आपको बता दें धमकाने का वीडियो वायरल हुआ था। जिसके बाद सीईओ के साथ मारपीट भी हुई थी। धमकी भरे लहजे में सीईओ को हटाने की धमकी दी गई थी। जिसके बाद उनके साथ मारपीट की गई।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |