Since: 23-09-2009
थाना इंचार्ज पंकज शर्मा को लाइन अटैच किया गया
मामला छतरपुर के बमीठा थाने का है जहां 28 तारीख को पुलिस के पास एक मामला आया था। जिसमे एक सत्तरह साल की युवती का शव कुये मे मिला था। और युवती के परिजनो ने गांव के तीन लड़को पर युवती की हत्या कर कुंये मे फेंकने का आरोप लगाया था। पुलिस ने मृतिका के परिजनो की शिकायत पर तीनो युवको को हिरासत मे लेकर पूंछतांछ की थी। लेकिन यह तीनो युवको की लोकेशन घटना के दिन घटनास्थल पर नही मिलने से पुलिस इस मामले का खुलासा नही कर पा रही थी। फिर पुलिस ने भविष्य बताने वाले संत पंडोखर सरकार की शरण ली। थाने का एएसआई अनिल शर्मा ने इनके दरबार मे अजीँ लगाई तो पंडोखर सरकार ने पुलिस को हत्या के खुलासे के लिये कुछ क्यू दिये इसी क्यू के आधार पर पुलिस ने तीनो लड़को को छोड़ मृतिका के चाचा तीरथ अहिरवार पर भतीजी की हत्या का आरोप लगाकर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने खुलासे मे दावा किया था कि आरोपी चाचा को भतीजी के चरित्र पर शक था। इसलिए उसने गला घोंटकर हत्या कर उसे कुये मे फेक दिया था। लेकिन मृतिका के परिजनो को पुलिस की यह कहानी पची नही और बमीठा थाना पुलिस इंचार्ज पंकज शर्मा के पास परिजन गये ,तब उन्होनै पीडित के परिजनो को पंडोखर सरकार का यह बीडियो दिखा दिया। जो इस हत्याकांड मे तीनो युवको के आलावा किसी चौथे को हत्या के लिये क्यू दे रहे इसी बीडियो के आधार पर पीडित परिवार को पुलिस की यह कहानी सही नहीं लगी और एसपी को इस मामले मे ज्ञापन देकर थाना पुलिस की इस हरकत की शिकायत की। जिसके बाद एसपी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुये। थाना इंचार्ज पंकज शर्मा को लाईन अटैंच कर दिया है। और एएसआई अनिल शर्मा को संस्पेंड कर दिया है. इस मामले की जांच के आदेश खजुराहो एसडीओपी को दिये है।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |