Since: 23-09-2009
हाई कोर्ट ने कहा ऐसा क्या जांच है जो इतनी लंबी चली
छत्तीसगढ़ में 200 करोड़ के बहुचर्चित डामर घोटाले की जांच की मांग को लेकर वीरेंद्र पांडेय ने हाई में जनहित याचिका दायर की थी। जिसकी जनहित डिवीजन बेंच में सुनवाई हुई। राज्य शासन की ओर से पैरवी करते हुए महाधिवक्ता कार्यालय के विधि अधिकारी ने बताया कि डामर घोटाले की जांच राज्य शासन ने पूरी कर ली है। तीन बड़े अफसरों को दोषी पाया गया है। जल्द ही उनके खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई जाएगी। राज्य शासन ने इस संबंध में निर्देश जारी कर दिया है। विधि अधिकारी के जवाब के बाद डिवीजन बेंच ने जांच पड़ताल की प्रक्रिया को लेकर तल्ख टिप्पणी की है। कोर्ट ने कहा कि जांच ऐसी भी और इतनी लंबी भी चलती है। बेच ने तीन अफसरों को दोषी पाया गया है। जल्द ही इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। याचिकाकर्ता वीरेंद्र पांडेय की ओर से पैरवी करते हुए उनके वकील ने कहा कि याचिकाकर्ता को शासन के जवाब और आने वाले दिनों में होने वाली कार्रवाई पर भरोसा नहीं है। याचिकाकर्ता की मांग है कि जब तक शासन स्तर पर कार्रवाई पूरी की जाए जनहित याचिका को जारी रखा जाए। याचिकाकर्ता के वकील की मांग को डिवीजन बेंच ने गंभीरता से लिया है। कोर्ट ने शासन स्तर पर हो रही जांच को लेकर तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा कि ऐसा क्या जांच है जो इतनी लंबी चली। जांच में निश्चित रूप से विलंब हुआ है।
MadhyaBharat
24 August 2022
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|