Since: 23-09-2009
अगर मांगे पूरी नहीं हुई तो होगा बड़ा आंदोलन
बीते तीन दिनों से एनएमडीसी बचेली चेक पोस्ट में चल रहे अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन खत्म हो गया। एनएमडीसी प्रबंधन के अधिकारी धरना स्थल पर पहुंचे। जहाँ उन्होंने मांगों पर विचार करने एक सप्ताह का समय मांग सार्थक पहल करने की बात कही। तीन दिनों से चल रहे इस आंदोलन को लगातार युवाओं का सहयोग मिल रहा था।जिपं अध्यक्ष तुलिका कर्मा और जनपद सदस्य मुकेश कर्मा के नेतृत्व में जंगी रैली निकाली गई। जिसमें हजारों की संख्या में युवाओं ने हिस्सा लिया। रैली के बाद एनएमडीसी प्रबंधन के साथ आंदोलन कमेटी की बैठक हुई पर मांगों पर सहमति नहीं बनने के कारण बैठक विफल रही, जिसके बाद धरना प्रदर्शन जारी रहा। एनएमडीसी के अधिकारियों ने लिखित में पत्राचार कर सार्थक पहल करने एक सप्ताह का समय मांगा, इसके बाद हड़ताल खत्म करने सभी की सहमति बनी। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष तुलिका कर्मा ने कहा कि लिखित आश्वासन के बाद सभी की सहमति से यह धरना प्रदर्शन आज खत्म किया गया। आंदोलन की सफलता में सभी ने अपना सहयोग दिया। लगातार हो रहे करोड़ों के नुकसान के चलते एनएमडीसी प्रबंधन आखिरकार झुक गया, ये हमारी जीत की पहली सीढ़ी है। उन्होंने आगे कहा कि तीन दिनों से हमारे युवा दिन-रात भारी बारिश में चेक पोस्ट पर डटे रहे, जिसके कारण प्रबंधन को घुटने टेकने पड़े। अगर एक सप्ताह के अंदर एनएमडीसी द्वारा कोई सार्थक प्रयास नहीं की जाती तो निश्चित तौर पर आंदोलन फिर से शुरू किया जाएगा।
MadhyaBharat
11 September 2022
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|