Since: 23-09-2009
बीजापुर। जिले के तर्रेम थाना क्षेत्र अंर्तगत सारकेगुडा कैंप से 02 किमी दूर नक्सलियों ने सोमवार को राशन और सब्जी से भरी पिकअप वाहन को आग के हवाले कर दिया। आगजनी की घटना में वाहन पूरी तरह जलकर राख हो गया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक बीजापुर से राशन और सब्जी लेकर यह वाहन सीआरपीएफ 153वीं बटालियन कैंप की ओर आ रहा थी, इसी दौरान घात लगाये बैठे नक्सलियों ने इसे रोककर आगजनी की वारदात को अंजाम दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 15 -20 सशस्त्र नक्सलियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। नक्सली पिकअप वाहन में रखे कुछ सामानों को लूटकर अपने साथ लेकर गये तथा कुछ सामान को जला दिया। नक्सली लूटे सामान को साथ लेकर जंगल की ओर भाग गये। इस नक्सली वारदात की जानकारी समीप के कैंप पंहुचकर वाहन चालक ने दी। नक्सली आगजनी की शिकार हुई वाहन बीजापुर के सब्जी विक्रेता बलराम जायसवाल की बताई गई है। वाहन मालिक के अनुसार इस वाहन में लगभग ढाई लाख रुपये के राशन, सब्जी तथा अन्य दैनिक उपयोग के सामग्री भरे थे।
बीजापुर एसपी अंजनेय वाष्णैय ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि नक्सली इस तरह की वारदात को अंजाम देकर इलाके में दहशत फैलाना चाहते है।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |