Since: 23-09-2009
सीएम : जिसने जन्म लिया है उसे रहने का अधिकार है
छिंदवाड़ा सीएम शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को दमुआ और सौसर में चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान शिवराज सिंह चौहान ने दमुआ में विशेष तौर पर ऐलान किया की डब्ल्यूसीएल की जमीन पर जो लोग रह रहे हैं, उनको लेकर समस्या है। उन्होंने कहा मैं कहता हूं कि जिस मनुष्य ने जन्म लिया है, उसे रहने के लिए अधिकार तो मिलना ही चाहिए। ऐसे में विश्वास करता हूं कि डब्ल्यूसीएल की जमीन से किसी भी व्यक्ति को नहीं हटाया जाएगा। जो जहां है, वहीं काबिज रहेगा। इसे लेकर प्रदेश स्तर पर ही यह काम किया जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जिले में भाजपा को सांसद, विधायक, और महापौर के चुनाव में हार का सामना करना पड़ा, ऐसे में अब कम से कम नगरीय निकाय चुनाव में पार्षदों को तो जितवा दो। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कमल नाथ सरकार के कार्यकाल के दौरान कांग्रेस ने पीएम आवास का पैसा लौटाकर गरीबों का हक छीनने का पाप किया, लेकिन प्रदेश और केंद्र सरकार गरीबों के कल्याण में काम करने के लिए संकल्पित है। सरकार का मकसद भी यही होता है कि आम जनों को अच्छा जीवन बिताने का अधिकार मिल सके। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को दमुआ और सौसर में चुनावी सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि सरकार जल्दी ऐसी योजना ला रही है, जिससे शहर में हर गरीब व्यक्ति जो बेघर है, उसे पट्टा मिलेगा। मुख्यमंत्री आवास अधिकार योजना के तहत हर गरीब को पट्टा दिया जाएगा।
MadhyaBharat
22 September 2022
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|