Since: 23-09-2009
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे लोकार्पण
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के करकमलों से 11 अक्टूबर को उज्जैन में "श्री महाकाल लोक" के लोकार्पण कार्यक्रम में सभी प्रदेशवासियों से भाग लेने की अपील की है। मुख्यमंत्री चौहान ने निवास कार्यालय से मीडिया को दिए संदेश में कहा कि बारह ज्योर्तिलिंग में से एक महाकाल महाराज उज्जैन में विराजमान हैं। मध्यप्रदेश और देश पर सदैव उनकी कृपा बरसती है। वो हम सब के अराध्य हैं। देश और दुनिया से लाखों लोग उनके दर्शन करने पधारते हैं। महाकाल महाराज की कृपा से ही उनके परिसर का विस्तार शिव लीलाओं के साथ किया गया है। यहाँ एक अद्भुत रचना हुई है, जिसका नाम "श्री महाकाल लोक" रखा गया है।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि उज्जैन में "श्री महाकाल लोक" का लोर्कापण करने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 11 अक्टूबर को उज्जैन आयेंगे। लोकार्पण कार्यक्रम शाम को 6 बजे होगा। ये भारत के सांस्कृतिक पुनरोत्थान का युग है। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा पहले केदारनाथ, फिर काशी विश्वनाथ और अब महाकाल लोक का लोकार्पण किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री चौहान ने प्रदेशवासियों से इस पल का साक्षी बनने का अनुरोध किया है। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि अगर उज्जैन न आ सके, तो प्रदेशवासी अपने गाँव और शहर के मंदिर में दीप प्रज्ज्वलित करें, साज सज्जा करें, भजन-कीर्तन हों, अभिषेक हो, आरती हो और सभी शहर और गाँव अपने मंदिर प्रांगण में बैठ कर ही श्री महाकाल लोक के लोकार्पण का कार्यक्रम देखें। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि यह हम सबके लिए प्रसन्नता और आनंद का पल होगा।
MadhyaBharat
30 September 2022
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|