Since: 23-09-2009
वंदना विद्युत संयंत्र की चिमनी ध्वस्त
कोरबा में वंदना विद्युत संयंत्र की चिमनी को ध्वस्त कर दिया गया।बैंक ने इन संयंत्रों को अपने आधिपत्य में ले लिया है। संयंत्रों को बेचने के लिए नीलामी की प्रक्रिया की गई पर कोई खरीदार सामने नहीं आया। दोनों संयंत्रों पर करीब आठ हजार करोड रुपये का कर्जा होने की बात सामने आई है। खुलने से पहले ही बंद हो चुकी छुरी स्थित वंदना विद्युत कंपनी की एक चिमनी को ध्वस्त कर दिया गया। करीब 14 साल पहले 35- 35 मेगावाट की दो इकाइयों का निर्माण किया गया। विद्युत उत्पादन के लिए संयंत्र को चार्ज भी कर लिया गया था,पर बिजली के खरीदार नहीं मिले और संयंत्र को शुरू नहीं किया जा सका। इस परिसर के नजदीक वंदना पावर एनर्जी की 540- 540 मेगावाट की दो और इकाइयों का भी निर्माण किया गया है। संयंत्रों से भी बिजली उत्पादन नहीं हो सका। दोनों संयंत्रों पर करीब आठ हजार करोड रुपये का कर्जा होने की बात सामने आई है। बैंक ने इन संयंत्रों को अपने आधिपत्य में ले लिया है। संयंत्रों को बेचने के लिए नीलामी की प्रक्रिया की गई पर कोई खरीदार सामने नहीं आया।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |