Since: 23-09-2009
दोनो आरक्षक लाइन अटैच ,प्रभारी एसआई भी लाइन अटैच
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में दो आरक्षकों के बीच जमकर चले लात-घूसे, चप्पल से पिटाई कर दी जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। जिले के नक्सल प्रभावित गोलापल्ली थाने में सोमवार को कुछ मामूली बात को लेकर दोनो आरक्षकों के बीच मारपीट हो गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। इधर मामले में एसपी सुनील शर्मा ने दोनों आरक्षकों को लाइन अटैच कर जांच के निर्देश दिए है। सोमवार को गोलापल्ली थाने में वहाँ के कुछ ग्रामीण समस्या को लेकर पहुँचे थे। जहां ग्रामीणों की समस्याओं को सुलझाते हुए प्रधान आरक्षक मंगलू राम दुग्गा व सहायक आरक्षक मड़कम जोगा आपस मे उलझ गए और मारपीट करने लगें। जिनका वहां खड़े जवान व ग्रामीणों ने बीच बचाव किया। वहां किसी ग्रामीण ने इस घटनाक्रम का वीडियो बना दिया जिसके बाद सोशल मीडिया में वायरल होने लगा। उधर पता चलते ही एसपी सुनील शर्मा ने दोनो को लाइन अटैच कर दिया साथ ही वहां के प्रभारी एसआई को भी लाइन अटैच कर दिया गया। और जांच के आदेश दिए।
MadhyaBharat
26 October 2022
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|