Since: 23-09-2009

  Latest News :
राहुल को मिला नया बंगला.   प्रधानमंत्री ने द्रास में कारगिल युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की.   मारकंडा नदी पर बना पुल बहा ट्रैक पर फंसे 125 यात्री.   पठानकोट में फिर दिखी संदिग्धों की मूवमेंट.   महिला पहलवानों के यौन शोषण मामले में बृजभूषण सिंह के खिलाफ ट्रायल शुरू.   के. कविता और मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 31 जुलाई तक बढ़ी.   कारगिल की विजय भारतीय सेना के शौर्य की पहचान : मुख्यमंत्री डॉ. यादव.   कटनी जिले में जहरीली गैस के रिसाव से चार की मौत.   प्रभात झा के निधन पर मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव सहित भाजपा नेताओं ने जताया दुख.   कुएं में उतरे चार लोग हुए बेहोश.   महामंडलेश्वर की हिन्दुओं को चार बच्चे पैदा करने की सलाह.   संघ को प्रतिबंधात्मक संगठन की सूची से हटाने में पांच दशक लगना दुर्भाग्य की बातः मप्र हाईकोर्ट.   मुख्यमंत्री साय ने कारगिल युद्ध के शहीदों को दी श्रद्धांजलि.   बस्तर फाइटर के एक जवान की मलेरिया से मौत.   पिकअप वाहन और मिनी ट्रक में हुई भिड़ंत.   छत्तीसगढ़ में अब तक 479.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज.   दल्लीराजहरा से अंतागढ़ की तरफ जा रही पैसेंजर ट्रेन पेड़ से टकराई.   छग विधानसभा : जवाब से असंतुष्ट विपक्ष ने किया बहिर्गमन.  
मेगा लीगल सर्विस कैंप में 20 हजार से अधिक हितग्राहियों को मिला लाभ
मेगा लीगल सर्विस कैंप में 20 हजार से अधिक हितग्राहियों को मिला लाभ

पेंशन, राशन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र सहित 26 करोड़ 43 लाख रुपए से अधिक राशि का हुआ भुगतान

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा रविवार को आयोजित मेगा लीगल सर्विस कैंप ने जिले के 20 हजार से अधिक परिवारों के घर खुशियां लाई। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई-दिल्ली एवं छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर के निर्देशानुसार मेगा लीगल सर्विस कैम्प का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जगदलपुर एवं जिला प्रशासन बस्तर के संयुक्त तत्वावधान में रविवार 6 नवंबर को जनपद पंचायत बकावण्ड में आयोजन किया गया।

इस लीगल सर्विस कैम्प में कुल 20,295 हितग्राही लाभान्वित हुए। इनमें जिला पंचायत द्वारा 277 समाज कल्याण विभाग द्वारा 65, आदिवासी विकास विभाग द्वारा 01, श्रम विभाग द्वारा 30, स्वास्थ्य विभाग द्वारा 18050, शिक्षा विभाग द्वारा 65, खाद्य विभाग द्वारा 20, अंत्यावसायी विभाग द्वारा 02, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र द्वारा 12, कृषि विभाग द्वारा 26, उद्यान विभाग द्वारा 09, पशु चिकित्सा सेवाएं द्वारा 1478, एवं राजस्व विभाग द्वारा 260 हितग्राहियों को शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ पहुंचाया गया। इनमें पेंशन स्वीकृति पत्र, जाति प्रमाण, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, पशु शेड निर्माण स्वीकृति आदेश, डबरी निर्माण स्वीकृति आदेश, सरस्वती सायकल आदि योजनाओं के तहत लाभान्वित किया गया। इस मेगा लीगल सर्विस कैम्प में कुल 20,295 हितग्राही लाभान्वित हुए तथा उन्हें रूपये 26 करोड़ 43 लाख 70 हजार 720 के उपकरण, प्रमाण-पत्र एवं अन्य सहायता का वितरण कल्याणकारी योजनाओं के अन्तर्गत किया गया। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई-दिल्ली द्वारा दिनांक 31 अक्टूबर से 13 नवंबर तक चलाये जा रहे ‘‘कानूनी जागरूकता और आउटरीच के माध्यम से नागरिकों का सशक्तिकरण अभियान के अन्तर्गत ‘‘श्रम सेवा का उज्जवल किरण’’ थीम पर आम नागरिकों को विधिक सेवा योजना एवं शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहूंचाने के उद्देश्य से इस मेगा कैंप का आयोजन किया गया।

मेगा लीगल सर्विस कैम्प के शुभारम्भ कार्यक्रम में निधि शर्मा तिवारी एवं  जगमोहन शंकर पटेल, अपर जिला न्यायाधीश, जगदलपुर द्वारा कैम्प में उपस्थित सभी न्यायाधीशगणों, जिला प्रशासन एवं समस्त विभागों के प्रमुख अधिकारियों एवं हितग्राहियों को विधिक सेवा योजनाओं, नालसा, सालसा की स्कीम से अवगत कराया गया ।

मेगा लीगल सर्विस कैम्प के शुभारम्भ कार्यक्रम पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रभारी सचिव  अनिल कुमार बारा द्वारा बताया गया कि नालसा की उक्त योजना के अंतर्गत उक्त थीम पर आयोजित मेगा लीगल सर्विस कैम्प के माध्यम से शासन द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं को बस्तर जिले के जरूरतमंद आम नागरिकों को लाभ दिलाये जाने का प्रयास किया जा रहा है। जिले के अंतिम व्यक्ति तक विधिक सेवा योजना एवं शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाना ही मेगा लीगल सर्विस कैंप का मुख्य उद्देश्य है ।

अपर कलेक्टर एवं मेगा लीगल सर्विस कैम्प के नोडल अधिकारी हरेश मंडावी,, द्वारा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से लोगों को अवगत कराते हुए योजनाओं का लाभ लेने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि श्रम विभाग, समाज कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, श्रम कौशल विभाग एवं अन्य विभागों में संचालित कल्याणकारी योजनाओं के तहत बस्तर जिले के जरूरतमंद आम नागरिकों को लाभ दिलाये जाने का प्रयास किया जा रहा है

MadhyaBharat 6 November 2022

Comments

Be First To Comment....
Video

Page Views

  • Last day : 8641
  • Last 7 days : 45219
  • Last 30 days : 64212


x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.