Since: 23-09-2009
पोर्टफोलियो जज द्वारा लोक अदालत की खण्डपीठों का किया गया निरीक्षण
जिला न्यायालय बिलासपुर के परिसर में आज संपन्न हुई नेशनल लोक अदालत में अष्टम जिला दावा अधिकरण एवं नेशनल लोक अदालत खंडपीठ क्रमांक-12 बिलासपुर प्रशांत कुमार शिवहरे के न्यायालय में लंबित दुर्घटना दावा प्रकरण क्रमांक 52/2020 रितु मनहरे व अन्य विरूद्व आशुतोष शुक्ला व अन्य में आवेदकगण तथा बीमा कंपनी के मध्य आपसी समझौते के आधार पर राजीनामा किया गया है जिसमें 19,00,000/-(उन्नीस लाख रूपये) में उभयपक्ष के मध्य राजीनामा हेतु सहमति बनी। उक्त प्रकरण में मृतक लाखेश्वर मनहरे जिसकी दिनांक 21.12.2019 को मोटरसायकल से सिमगा स्थित अपने रिश्तेदार के गांव मांढ़रकला जाने के दौरान जब वह दामाखेड़ा ओव्हरब्रीज को पार कर आगे बढ़ रहा था उसी समय बिलासपुर की ओर से आ रही वाहन ने तेजी एवं लापरवाहीपूर्वक चलाकर मृतक लाखेश्वर मनहरे को ठोकर मारकर दुर्घटना कारित कर दिया जिससे उसके घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई और उसके साथ राहुल उर्फ हरिशंकर एवं ओमप्रकाश को अत्याधिक गंभीर चोटें आई थी। उपरोक्त प्रकरण में मृतक लाखेश्वर मनहरे की पत्नी ऋतु मनहरे, दो पुत्रियां क्रमशः दृष्टि मनहरे एवं गनिया मनहरे तथा मृतक के पिता विश्राम मनहरे एवं माता शांता मनहरे के द्वारा दावा अधिकरण के समक्ष क्षतिपूर्ति बाबत् दावा आवेदन प्रस्तुत किया जिसमें मृतक लाखेश्वर मनहरे के पिता विश्राम मनहरे जो कि लकवाग्रस्त रहे है, को भी जिला न्यायालय परिसर में उनके परिजनों द्वारा लाया गया था। विश्राम मनहरे दावा अधिकरण के समक्ष स्वतः पहुंचने में असमर्थ रहा तब उक्त दावा अधिकरण के पीठासीन अधिकारी प्रशांत कुमार शिवहरे न्यायालय कक्ष से निकलकर जिला न्यायालय परिसर में विश्राम मनहरे से स्वतः मिलकर उसका हालचाल पूछा और उसकी शारीरिक असमर्थता पर गंभीरतापूर्वक विचार करने के उपरांत उसकी ओर से प्रस्तुत राजीनामा को स्वीकार करते हुये आवेदकगण के पक्ष में राजीनामा एवार्ड पारित करने की घोषणा की।
उपरोक्त प्रकरण में पीठासीन अधिकारी के द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के द्वारा पक्षकारों को शीघ्र एवं सुलभ न्याय प्रदान करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
-
जिला न्यायालय बिलासपुर एवं तालुका न्यायालयों में लोक अदालत की कुल 34 खण्डपीठों का गठन किया गया था। जिला बिलासपुर के पोर्टफोलियो जज एवं छ.ग. उच्च न्यायालय बिलासपुर के माननीय न्यायमूर्ति पी.सेम.कोशी द्वारा जिला न्यायालय बिलासपुर हेतु गठित खण्डपीठों का निरीक्षण किया गया। उक्त निरीक्षण के दौरान जिला एवं सत्र न्यायाधीश बिलासपुर अशोक कुमार साहू एवं जिला अधिवक्ता संघ बिलासपुर के अध्यक्ष चन्द्रशेखर बाजपेयी उपस्थित थे।
MadhyaBharat
14 November 2022
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|