Since: 23-09-2009
अभिव्यक्ति ऐप्प से महिलाएं बिना थाना जाए ही अपनी शिकायत दर्ज करा सकती है
अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत विकासखंड स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन कन्या हायर सेकंडरी परिसर कोंटा में किया गया। जिसमें उपस्थित बालिकाओं को यातायात प्रभारी के द्वारा सड़क दुर्घटना से बचने के लिए यातायात नियमों का पालन करने एवं एहतियात बरतने की जानकारी दी गई। वहीं महिला थाना प्रभारी पदमा जगत ने छात्राओं को आत्म रक्षा के तरीके बताए और महिलाओं की सुरक्षा के लिए अभिव्यक्ति ऐप्प की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अभिव्यक्ति ऐप्प के माध्यम से महिलाएं बिना थाना जाए ही अपनी शिकायत दर्ज करा सकती है। जिस पर पुलिस प्रशासन द्वारा यथासंभव कार्यवाही की जाएगी। जिला महिला बाल विकास विभाग से महिला संरक्षण अधिकारी प्रमिला सिंह ने छात्राओं को सखी सेंटर के संबंध में जानकारी दी। साथ ही महिला एवं बालिका अपराध के संबंध में सखी केंद्र सुकमा की सहायता लेने लेने कहा। इस कार्यकम में कन्या परिसर के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने भी सहभागिता निभाई।
MadhyaBharat
30 November 2022
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|