Since: 23-09-2009
दंतेवाड़ा। धर्मांतरण को लेकर नारायणपुर में हुए आदिवासियों पर हमले को लेकर छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मंत्री ओजस्वी मंडावी ने शुक्रवार को बयान जारी कर कहा कि कांग्रेस राज में आदिवासियों का उत्पीड़न अपनी चरम सीमा को लांघ रहा है। धर्मांतरण करने वालों के हौसले कांग्रेस राज में सरकार के संरक्षण की वजह से इतने बुलंद हैं कि अब वो हिंसक हो चले हैं। अब प्रदेश में धारदार हथियारों से हमला करके आदिवासियों को इसाई मिशनरी द्वारा धर्मांतरण के लिए विवश किया जा रहा है।
भाजपा लगातार इस बात को कहती आई है कि कांग्रेस सरकार के संरक्षण में ही धर्मांतरण के कार्य चल रहे हैं। नारायणपुर में आदिवासियों पर हुआ हमला इस बात को फिर से प्रमाणित कर रहा है, क्योंकि अब आदिवासियों को लाठी डंडे से पीटा जा रहा है। उनके साथ बर्बरता की जा रही है और सरकार धर्मांतरण करने वालों की रक्षक बनकर हमारे आदिवासी भाई बहनों को पीटते हुए देखकर मौन बैठी है। कांग्रेस सरकार में आम लोगों का जीना दूभर हो चुका है और अपराधियों की मौज है। सरकार लगातार हिंसा करने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं करती उनके पक्ष में बयान देती है। ऐसा पहले कहीं नहीं देखा गया कि आदिवासियों को धर्मांतरण करने वालों ने लाठी-डंडों से पीटा हो। बस्तर में धर्मांतरण के खेल पर जब सुकमा एसपी ने चिट्ठी लिखी थी, तब राज्य सरकार उसे झुठला रही थी। अब उसी धर्मांतरण के लिए एसपी पर पथराव हुआ है, अब कांग्रेस की प्रदेश सरकार क्या बोलेगी ?
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |