Since: 23-09-2009
ग्वालियर। शहर के मुरार आर्य नगर में पिता की डांट से नाराज एक युवक ने रविवार सुबह खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि मृतक रात में पिता की स्कॉर्पियो लेकर गया था, जिसमें टक्कर लगने से नुकसान हुआ था। इसी बात पर पिता ने उसे डांटा जिससे नाराज होकर युवक ने आत्मघाती कदम उठाया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को निगरानी में लेकर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचाया है। मृतक का कुछ अपराधिक रिकॉर्ड भी होने की बात पुलिस को पता लगी है।
जानकारी अनुसार शहर के उपनगर मुरार आर्य नगर गली नंबर-3 में रहने वाले मुकेश गुर्जर किसी शासकीय विभाग में बोलेरो चलाते है। मुकेश गुर्जर का 20 वर्षीय बेटा आशु उर्फ अजय गुर्जर शनिवार रात पिता की गाड़ी लेकर चला गया था और गाड़ी का एक्सीडेंट कर दिया था। इसके बाद उसने चुपचाप आकर गाड़ी को गैराज में रख दिया। रविवार सुबह जब पिता ने देखा तो उन्होंने बेटे को खूब डांटा। पिता के साथ बहस करने के बाद अजय अपने कमरे में चला गया। कमरे से कुछ देर बाद गोली चलने की आवाज आई। आवाज सुनकर परिजन कमरे की ओर भागे। वहां जाकर देखा तो अजय लहूलुहान हालत में बिस्तर पर पड़ा था। परिजन उसे तत्काल अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को निगरानी में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया है। एएसपी क्राइम राजेश दंडौतिया ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं पुलिस को पता चला है कि मृतक आवारा था और उस पर मुरार थाने में दो मामले भी दर्ज थे। बता दें कि यह घटना जिस गली नंबर तीन आर्य नगर में हुई है। इसी गली में केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर का पुश्तैनी घर है।
MadhyaBharat
8 January 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|