Since: 23-09-2009

  Latest News :
ब्रिक्स नेताओं ने शिखर वार्ता में लिया भाग.   प्रियंका गांधी ने रोड शो के बाद किया नामांकन.   गैंगस्टर छोटा राजन को जया शेट्टी हत्याकांड में जमानत मिली.   अजीत पवार की राकांपा ने 38 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की.   सभी नागरिकों को प्रदूषण मुक्त जीवन जीने का अधिकार : सुप्रीम कोर्ट.   आईसीसी टेस्ट रैंकिंग: पंत ने कोहली को पछाड़ा, बुमराह शीर्ष पर बरकरार.   इंदौर पुलिस कमिश्नर राकेश गुप्ता को बनाया गया सीएम का ओएसडी.   मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने रीवा में भगवान श्री महामृत्युंजय की पूजा-अर्चना की.   जीतू पटवारी का प्रदेश सरकार पर बड़ा हमला.   खंडहर के पास मिला नवजात का शव.   मुख्यमंत्री की मौजूदगी में एमपी टूरिज्म बोर्ड और एकेएस यूनिवर्सिटी के बीच हुआ एमओयू.   हर व्यक्ति के सुख-दुख की साथी है मध्य प्रदेश सरकार : जल संसाधन मंत्री सिलावट.   मुख्यमंत्री साय की पहल से भेलवां के ग्रामीणों को मिली बैंकिंग सुविधा.   रायपुर दक्ष‍िण से कांग्रेस उम्‍मीदवार की प्रचंड जीत होगी : दीपक बैज.   नक्सलियों ने डीआरजी जवान के भाई पर किया प्राणघातक हमला.   मुख्यमंत्री साय ने बिजली सखियों को वितरित किए बिजली किट.   स्कूल वैन सोन नदी में गिरी सभी बच्चे सुरक्षित.   ट्रक ने स्‍कूटी को मारी टक्‍कर दो की मौत.  
कटघोरा विधानसभा क्षेत्र में कई विकास कार्यों की मुख्यमंत्री भूपेश ने की घोषणा
korba, Chief Minister Bhupesh ,announced several development

कोरबा। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंगलवार को अपने भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के लिए कोरबा जिले के कटघोरा विधानसभा क्षेत्र पहुंचे हैं। यहां ग्राम नोनबिर्रा में बनाए गए हेलीपैड पर स्थानीय नेताओं, अधिकारियों और ग्रामीणों ने उनका आत्मीय स्वागत किया। उन्होंने आयोजन स्थल पर छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर राज्यगीत ''अरपा पैरी के धार'' के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। उनके साथ जिले के प्रभारी मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम, सांसद ज्योत्सना महंत भी मौजूद हैं।

भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में तिवरता (हरदी बाजार) के किसान रमेश कुमार जांगड़े ने वन अधिकार पट्टा अब तक नहीं मिलने की बात कही। उन्होंने बताया कि विशेष ग्राम सभा में तीन पीढ़ी से भूमि पर काबिज होने का साक्ष्य सिद्ध हो गया है, इसके बावजूद भी पट्टा नहीं मिला। उनकी बात सुनकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अधिकारियों को कल तक उन्हें वन अधिकार पट्टा देने और पटवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिए।

भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में किसान देवी प्रसाद पटेल निवासी ग्राम नोनबिर्रा ने बताया कि उन्होंने 75 क्विंटल धान बेचा, जिसके एक लाख रुपए खाते में आए हैं। उन्होंने बताया कि सब्जी का बिजनेस भी करता हूं, जिसमें शासन की योजनाओं का लाभ ले रहा हूं। मुख्यमंत्री के पूछे जाने पर देवी प्रसाद ने कहा कि पत्नी और बहू के लिए दो-दो तोला सोना लिया है। वहीं ग्राम छिंदपुर के किसान देवसिंह राठौर ने बताया कि उनका 50 हजार रुपए ऋण माफ हुआ है। बिजली बिल भी हाफ योजना का भी लाभ मिल रहा है। उन्होंने बताया कि उनके गांव में ज्यादा बिजली बिल आने की समस्या आ रही है। मुख्यमंत्री ने पूछा कि ऋणमाफी से बचे हुए पैसों का क्या किया, इस पर देव सिंह ने बताया कि उसका उपयोग घर के खर्च में किया है।

मुख्यमंत्री द्वारा जाति प्रमाण पत्र के बारे में पूछे जाने पर आरती चौहान निवासी उर्तला ने बताया कि उसका सर्टिफिकेट नहीं मिल पा रहा, इस पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को प्रकरण देखकर जाति प्रमाण पत्र जारी करने के निर्देश दिए। वहीं ग्रामीण महिला सरोज करपे ने मुख्यमंत्री को बताया कि हाट बाजार क्लीनिक योजना के तहत हर सोमवार को गाड़ी आती है और फ्री में इलाज होता है।ग्राम दमिया की रहने वाली चंद्रवती जगता और उनकी मां ने बताया कि उन्हें 30 साल से पट्टा नहीं मिला। जिसे सुनकर मुख्यमंत्री ने जांच करने के निर्देश एसडीएम को दिए। सैलागांव की रहने वाली रेखा विश्वकर्मा ने मुख्यमंत्री को बताया कि 300 क्विंटल से ज्यादा खाद बनाया, इससे हुई आमदनी से सभी सदस्यों ने 26-26 हजार रुपये बांटा और सोने का झुमका लिया।

तेंदूपत्ता संग्रहण के बारे में पूछे जाने पर मनशीला पैकरा ने बताया कि बेटे के 12वीं में फर्स्ट डिवीजन आने पर प्रोत्साहन योजना के तहत छात्रवृत्ति मिली। गोधन न्याय योजना के बारे में पूछे जाने पर निर्मला बाई कंवर ने बताया कि उन्होंने ढाई सौ क्विटंल गोबर बेचकर 50 हजार रुपये की आमदनी की। यह सुनकर मुख्यमंत्री ने उनकी सराहना की। सीएम भूपेश बघेल ने भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मौजूद ग्रामीणों के साथ सीधा संवाद किया।

 

सीएम भूपेश बघेल ने 4 वर्षों से संचालित सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने धान समर्थन मूल्य, गौठान योजना, राशन कार्ड, वन अधिकार पट्टा व अन्य योजनाओं का लाभ सही ढंग से लोगों को मिल रहा है या नहीं, इसकी जानकारी ली। साथ ही ग्रामीणों ने योजनाओं से मिल रहे लाभ को लेकर भूपेश सरकार को धन्यवाद दिया।

MadhyaBharat 17 January 2023

Comments

Be First To Comment....
Video

Page Views

  • Last day : 8641
  • Last 7 days : 45219
  • Last 30 days : 64212


x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.