Since: 23-09-2009
बीजापुर। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत इडेनार के जंगलों में एक लाख के इनामी नक्सली के साथ दो महिला नक्सली को गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास से पुलिस ने भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है। तीनों नक्सलियों को पुलिस ने शुक्रवार को न्यायालय में पेशकर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
बासागुड़ा-गंगालूर एवं किरंदुल के सरहदी क्षेत्र में नक्सलियों के बड़े लीडरों की उपस्थिति की सूचना पर दंतेवाड़ा-बीजापुर की डीआरजी टीम, एसटीएफ, महिला कमाण्डो एवं कोबरा 210 की संयुक्त टीम गुरुवार को पीड़िया की ओर निकली थी। अभियान के दौरान इडेनार के जंगलों में नक्सलियों द्वारा पुलिस पार्टी पर अंधाधुंध फायरिंग किया गया।
पुलिस की जवाबी कार्रवाई से नक्सली घने जंगल पहाड़ का आड़ लेकर भाग खड़े हुए। सर्चिंग के दौरान पिट्ठू बैग लिये 8-10 संदिग्ध भागते हुये नजर आये। सुरक्षा बलो द्वारा घेराबंदी करते हुये मौके से दो महिला एवं एक पुरुष नक्सली गुडडू कुसरम (गंगालूर एलओएस सदस्य) पिता पाण्डू कुरसम जाति मुरिया उम्र 25 वर्ष निवासी ईशुलनार, हुंगी अवलम (पार्टी सदस्या) पति मासा जाति मुरिया उम्र 27 वर्ष निवासी पीड़िया, इदो (पार्टी सदस्या ) पिता लखमू ओयाम जाति मुरिया उम्र 28 वर्ष निवासी पीड़िया को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार नक्सलियों के पिट्ठू एवं थैला की जांच करने पर उनके कब्जे से टिफिन बम, जिलेटिन राड, कार्डेक्स वायर, डेटोनेटर, बिजली तार, बैटरी, प्लास्टिक झिल्ली बरामद हुआ। गुडडू कुरसम गंगालूर एलओएस सदस्य पर एक लाख का इनाम घोषित है। थाना गंगालूर वापसी उपरांत गिरफ्तार नक्सलियों के विरुद्ध थाना गंगालूर में वैधानिक कार्रवाई कर न्यायिक रिमाण्ड पर शुक्रवार को न्यायालय बीजापुर के समक्ष पेश किया गया है।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |