Since: 23-09-2009
बीजापुर। संविदा कर्मियों ने शुक्रवार को पोस्ट ऑफिस जाकर नियमितिकरण मनोकामना श्रीफल मुख्यमंत्री भूपेश के नाम पोस्ट किया। वहीं दूसरी तरफ हड़ताल के चलते कई कार्यालय में काम काज पूरी तरह ठप पड़े हैं। कार्यालयों की कुर्सियां खाली रही, वहीं जिला कार्यालय में सन्नाटा रहा, जो संविदा कर्मचारियों पर सरकारी काम-काज की निर्भरता की गवाही देती है।
छत्तीसगढ़ के वन विभाग के समस्त संविदा कर्मचारी माननीय मुख्यमंत्री से अपील करते हुए कहा कि 26 जनवरी को वह हमारे पक्ष में संवेदनशील निर्णय लेते हुए अपने घोषणा पत्र में किए वादे के अनुरूप नियमितीकरण की घोषणा करें। छत्तीसगढ़ सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ के जिला अध्यक्ष रमाकांत पुनेठा ने बताया कि जिलास्तर पर चार दिवसीय धरना प्रदर्शन के बाद आज 20 जनवरी को राज्य भर के संविदा कर्मचारी राजधानी रायपुर में एकत्रित होकर अपनी मांगों को शासन के समक्ष रखा गया।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |