Since: 23-09-2009
छतरपुर। इन दिनों अपने चमत्कार को लेकर देशभर में सुर्खियां बटोर रहे बागेश्वर धाम के पीठाधीश एवं प्रसिद्ध कथावाचक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को धमकी मिली है। धमकी किसी अमर सिंह नाम के व्यक्ति ने उनके चचेरे भाई लोकेश गर्ग के मोबाइल पर फोन करके दी गई है। धमकी देने वाले ने पहले चचेरे भाई से कहा कि मेरी बात करवाओ। उन्होंने बात करने से इनकार किया तो कहा कि उनकी तेहरवीं की तैयारी कर लो। शिकायत पर बमीठा थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
छतरपुर पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा ने बताया कि पंडित धीरेन्द्र शास्त्री को धमकी देने व्यक्ति ने अपना अमर सिंह बताया है। सिम धारक की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि हमने भा.द.वि. की धारा 506, 507 प्रकरण दर्ज किया है। ऐसी आशंका है कि धमकी देने वाले ने किसी और नाम से फोन किया है। मामले की जांच के लिए 25 लोगों की एसआईटी गठित की है। इसमें अनुविभागीय अधिकारी भी शामिल हैं। बागेश्वर धाम की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। धीरेंद्र शास्त्री की सिक्योरिटी को अलग से ब्रीफ किया जाएगा कि किस तरह से उसे सतर्कता बरतना है।
पुलिस के अनुसार, बागेश्वर धाम के पीठाधीश पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के चचेरे भाई 27 वर्षीय लोकेश गर्ग पुत्र रामअवतार गर्ग निवासी ग्राम गढ़ा थाना बमीठा छतरपुर ने सोमवार देर रात बमीठा थाने में आवेदन देकर बताया था कि 22 जनवरी की रात में उनके पास मोबाइल नंबर 89763417** से फोन आया था। फोन करने वाले ने लोकेश गर्ग से कहा कि धीरेंद्र से बात कराओ। लोकेश ने फोन करने वाले से कहा कि कौन धीरेंद्र? तो फोन करने वाले ने कहा कि बागेश्वर वाले धीरेंद्र शास्त्री। इस पर लोकेश ने कहा कि हमारी पहुंच नहीं है बात कराने की। यह बात सुनकर फोन करने वाले ने कहा कि उनकी तेरहवीं की तैयारी कर लेना। लोकेश ने कहा कि क्यों कर लेना और आप कौन बोल रहे हैं। मैं तो आपको नहीं जानता। तब फोन करने वाले ने कहा कि अमर सिंह बोल रहा हूं। धीरेंद्र की तेरहवीं की तैयारी कर लेना। इतना कहने के साथ फोन करने वाले व्यक्ति ने काल डिस्कनेक्ट कर दी। इस काल के बाद लोकेश ने बमीठा थाने में आवेदन दिया। इस पर पुलिस ने धमकी देने वाले अज्ञात अमर सिंह पर एफआइआर दर्ज की है।
मामले में छतरपुर एसपी सचिन शर्मा का कहना है कि धीरेंद्र शास्त्री के रिश्तेदार ने लिखित आवेदन दिया है। वो धीरेंद्र शास्त्री से बात नहीं करवा पाए तो काल करने वाला बिगड़ गया और कहा कि आप मेरी बात कराइए। नहीं तो कुछ भी कर जाउंगा। अज्ञात अमर सिंह पर केस दर्ज किया है। एसपी ने कहा कि कोई व्यक्ति उनसे बात करने की कोशिश कर रहा है। बात नहीं होने से खीझ कर उसने ऐसी बात कही है। अगले एक-दो दिन में पूरे मामले की जांच कर उसका खुलासा किया जाएगा।
MadhyaBharat
24 January 2023
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|