Since: 23-09-2009
दंतेवाड़ा। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान लोन वर्राटू के तहत गणतंत्र दिवस के एक दिन पूर्व बुधवार को दो इनामी सहित 10 नक्सलियों ने डीआईजी कमलोचन कश्यप, सीआरपीएफ डीआईजी विनय कुमार एवं एसपी सिद्धार्थ तिवारी के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है।
आत्म समर्पित नक्सलियों में एक-एक लाख के इनामी मलांगिर एरिया कमेटी अंतर्गत नीलावाया पंचायत केएएमएस अध्यक्ष कुमारी देवे मड़कामी व नीलावाया पंचायत ग्राम सुकमा नीलावाया डीएकेएमएस अध्यक्ष हुंगा मड़कामी उर्फ दुड़वा शामिल है। इसके साथ ही नीलावाया पंचायत केएएनएस उपाध्यक्ष कुमारी आयते मड़कामी, सदस्य हड़मा उर्फ मल्लू मड़कामी, एमएस सदस्या कुमारी बन्डी मड़कामी, सीएनएम सदस्या कुमारी देवे मड़कामी, नौलावा पंचायत मिलिशिया सदस्या कुमारी भीमे मड़कामी, कटेकल्याण एरिया कमेटी अन्तर्गत कार्यरत ग्राम पखनाचुवा डीएएमएस सदस्य केसा सोड़ी, इन्द्रावती एरिया कमेटी अन्तर्गत कार्यरत दावाड़ा पंचायत जनताना सरकार सदस्य लक्ष्मण माओ एवं हादावाड़ा मिलिशिया सदस्या कुमली बंजाम शामिल है। आत्मसमर्पित सभी नक्सली, बंद सप्ताह के दौरान रोड़ खोदने, पेड़ काटने एवं बैनर पोस्टर लगाकर मार्ग अवरोध करने की घटना में शामिल थे।
आत्मसमर्पण के दौरान सुरेन्द्र सिंह कमाडेंट 231 वी वाहिनी सीआरपीएफ, वी. प्रताप सिंह कमांडेट 195 वी वाहिनी सीआरपीएफ, एएसपी राम कुमार बर्मन, अरुण कुमार राज्य द्वितीय कमान अधिकारी रेंज दन्तेवाडा, मुकेश कुमार द्वितीय कमान अधिकरी 231 बटालियन, विक्रम कुमार द्वितीय कमान अधिकारी (परि) 195 वी वाहिनी सीआरपीएफ, मुनीष कुमार द्वितीय कमान अधिकारी (परि) 231 वीं वाहिनी सीआरपीएफ, आशा रानी पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बारसूर मौजूद रहे। आत्मसमर्पण कराने में रेज दन्तेवाड़ा (आरएफटी एसपीटी) सीआरपीएफ दन्तेवाड़ा यूआईसी 195 बटालियन एवं यूआईसी 231 बटालियन सीआरपीएफ का विशेष योगदान रहा।
MadhyaBharat
25 January 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|