Since: 23-09-2009
चोरी की घटनाएं अक्सर सामने आती रहती है। कांकेर शहर के बरदेभाटा वार्ड में साढ़े 4 लाख की चोरी करने वाले 2 आरोपियों और एक खरीदार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने 18 अक्टूबर 2022 को सूने मकान से साढ़े 4 लाख के गहने चोरी कर लिए थे। आरोपियों के पास से चोरी के जेवरात भी बरामद कर लिए गए हैं।एसपी शलभ सिन्हा ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि 18 अक्टूबर 2022 को शहर के बरदेभाटा वार्ड में रहने वाला अरुण नेताम अपनी बहन के घर गया हुआ था, जबकि उसकी पत्नी भी अपने मायके में थी। इसी दौरान सूने मकान का फायदा उठाकर शहर के नामी बदमाश शिवा वाल्मीकि ने अपने दोस्त मितेश चौहान के साथ मिलकर घर का ताला तोड़ा और साढ़े 4 लाख रुपए के जेवर चोरी कर लिए।मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस FIR दर्ज कर थाना प्रभारी शरद दुबे के नेतृत्व में जांच में जुटी हुई थी। इस दौरान पुलिस ने 100 से अधिक लोगों से पूछताछ की। पुलिस को सूचना मिली कि नामी बदमाश शिवा वाल्मीकि जेवर बेचने की फिराक में है, जिसे हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने अपने दोस्त मितेश के साथ मिलकर चोरी करना कबूल कर लिया। शिवा ने जिस व्यक्ति नीरज गंजीर को चोरी के गहने बेचे थे, उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं मितेश चौहान की भी गिरफ्तारी हो चुकी है। तीनों आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।एसपी शलभ सिन्हा ने बताया कि आरोपी शिवा ने नीरज गंजीर को एक लाख के जेवर बेचे थे और अपने दोस्तों के साथ एक लाख रुपये शराबखोरी और अय्याशी में उड़ा दिए थे। पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ में उसने नीरज गंजीर को जेवर बेचने की जानकरी दी, जिसके बाद पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपियों के पास से 4 लाख के गहने बरामद किए गए हैं। पुलिस ने बताया कि शिवा वाल्मीकि शहर का नामी बदमाश है। वो कई चोरियों को अंजाम दे चुका है और कई बार जेल भी जा चुका है, लेकिन इसके बाद भी वो अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है।
MadhyaBharat
28 January 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|