Since: 23-09-2009
देश में लड़कियों के खिलाफ आपराधिक मामले सामने आ रहे है,आये दिन कोई न कोई गलत काम की खबर बच्चियों के खिलाफ आती रहती है। इंदौर की विजयनगर पुलिस ने एक प्रैंक स्टार को आरोपी बना दिया। उस पर प्रंतिबंधात्मक धाराओं मे केस दर्ज किया है। प्रैंक स्टार डिलीवरी बॉय का काम करने के साथ सोशल मीडिया पर वीडियो बनाकर पोस्ट करता था। उसका वीडियो जब थाने में टीआई तक पहुंचा तो उस पर कार्रवाई कर दी।मामला सी-21 मॉल का है। यहां प्रैंक वीडियो बनाने वाले राजकुमार मेहरवार निवासी देवास पर विजयनगर पुलिस ने प्रतिबंधात्मक धाराओं में केस दर्ज किया है। बताया जाता है कि युवक प्रैंक वीडियो बनाकर उसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट और यूट्यूब पर शेयर करता है। शनिवार दोपहर वह जब यहां प्रैंक कर रहा था तो उसका कुछ युवतियों ने वीडियों बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया था। बाद में बीट के सिपाही उसे पकड़कर थाने ले गए थे। यहां उस पर कार्रवाई कर दी।विजय नगर थाने में रहते हुए टीआई तहजीब काजी जय हल्दे निवासी मालवीय नगर को बाइक दिला दिलाई थी। काजी एक रात में गश्त पर थे। तभी उन्होंने साइकिल से एक फूड डिलीवरी बॉय को देखा। वह बहुत जल्दी में था। काजी ने उसे रोक लिया। डिलीवरी बॉय ने कहा कि उसे फूड डिलीवर करना है। काजी ने सोच लिया था कि उसकी ये परेशानी दूर करेंगे। थाने के स्टाफ की मदद से उन्होंने एक दिन की सैलरी जुटाई। 32 हजार रुपए डाउन पेमेंट जमा कर डिलीवरी बॉय को नई बाइक दिला दी। इस दौरान सिपाही कुलदीप ओर अन्य ने भी उसकी मदद की थी।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |