Since: 23-09-2009
मुरैना जेल में बतौर प्रभारी जेलर पदस्थ हरिओम पाराशर (शर्मा) के घर पर लोकायुक्त के छापे के दो दिन बाद जेलर का लॉकर खोला गया है। लोकायुक्त पुलिस ने जेलर के गोला का मंदिर स्थित कैनरा बैंक में लॉकर खाेला तो आंखे सोने देखकर हैरत में पड़ गईं। लॉकर से 544 ग्राम सोना जिसमें 21 आइटम मिले हैं। जिनमें सोने की टाइपिन, चेन, नेकलेस, मंगलसूत्र के अलावा एक दक्षिणी हार है।इसके अलावा एक लाख रुपए कैश मिला है। सोमवार को जेलर की एक नई FD पौने दो लाख रुपए की भी मिली है। अभी तक जेलर के घर से दो करोड़ रुपए से ज्यादा का माल मिल चुका है। अब लोकायुक्त उनके घर से मिले दस्तावेजों की बारीकी से जांच कर रही है।मुरैना जेल के प्रभारी जेलर पर लोकायुक्त ने जिस प्रकरण में जांच कर छापे की कार्रवाई की उसकी एक शिकायत जेल विभाग के साथी कर्मचारी ने भी दस्तावेज के साथ की थी। यह साथी जेलर का खास व ग्वालियर में भी पदस्थ रहा है। दोनों के बीच काफी घनिष्ठता थी, लेकिन किसी बात पर बिगड़ी तो शिकायत शिकवा तक बात आ गई। हरिओम पाराशर अपने कार्यकाल मंें ग्वालियर, मुरैना सहित रीवा, पोहरी, सिवनी, मालवा, होशंागाबाद में भी पदस्थ रहे हैं। रीवा में दो बार पदस्थ रहे हैं।लोकायुक्त पुलिस के अनुसार जेलर की अब तक की आमदनी 70 लाख 13 हजार 130 रुपए है। जबकि छापामार कार्रवाई में पहले दिन घर से 1 करोड 82 लाख 84 हजार 326 रुपए का खुलासा हुआ था, जो कि आमदनी से 118 प्रतिशत अधिक पाया गया है। इसके बाद कैनरा बैंक के लॉकर से लगभग 31 लाख रुपए का सोना, कैश व पौने दो लाख का फिक्स डिपोजिट और मिला है।
MadhyaBharat
31 January 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|