Since: 23-09-2009
खंडवा। शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह घरेलू कामकाज को लेकर मां- बेटी के बीच कहासुनी इतनी ज्यादा बढ़ गई की दोनों ने टॉयलेट क्लीनर पी लिया। मामले में बेटी की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि मां की हालत गंभीर है। महिला को इलाज के लिए इंदौर रेफर किया गया है। मृतक बेटी मदरसा टीचर थी। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।
जानकारी अनुसार थाना शहर कोतवाली क्षेत्र के घासपुरा स्थित मस्जिद के पास रहने वाली आबिदा बी (40 वर्ष) और उनकी बेटी शबनम (23 वर्ष) के बीच गुरुवार सुबह घर में झाड़ू-बर्तन साफ करने की बात पर मां-बेटी में कहासुनी हो गई। विवाद से गुस्साई मां ने टॉयलेट क्लिनर उठा लिया, इस बीच बेटी ने मां के हाथ में से एसिड की बोतल छुड़ाकर खुद पी ली। इसके बाद मां ने भी एसिड पी लिया। मां बेटी को ऐसा करते देख घर में मौजूद बेटे रेहान ने अपने मौसा गुलाम मोहम्मद को जानकारी दी। वे तुरंत घर पहुंचे और दोनों को ऑटो से लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। यहां सुबह 9.30 बजे इलाज के दौरान बेटी शबनम ने दम तोड़ दिया। वहीं मां आबिदा बी की हालत गंभीर होने पर उन्हें 108 एंबुलेंस से इंदौर रेफर कर दिया गया। मृतका के मामा गुलाम मोहम्मद ने बताया कि आज सुबह सवा 9 बजे मैं घर पर था। भांजा रेहान आया। बोला कि मम्मी और बहन ने एसिड पी लिया है। हम दोनों को अस्पताल लेकर पहुंचे। एक डेढ़ घंटे बाद शबनम ने दम तोड़ दिया। मां-बेटी की बर्तन-झाड़ू करने को लेकर बहस हुई थी। इसी पर उन्होंने गलत कदम उठा लिया।
मृतिका शबनम मदरसे की टीचर थी। आलिमा बनने के लिए उसने इंदौर में रहकर पढ़ाई की थी। खंडवा आकर वह मदरसे के साथ-साथ गली-मोहल्लों में जाकर बच्चों को पढ़ाती थी। शबनम के इस कदम से समाज भी आहत है। घटना के बाद से घासपुरा इलाकें में मातम पसरा हुआ है।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |