Since: 23-09-2009
नर्मदापुरम इलाके में किराएदार युवक ने शादीशुदा महिला से रेप किया। किराए से रहने के दौरान महिला और उसके पति के आरोपी से पारिवारिक संबंध हो गए। इस दौरान एक जमीन दिलाने के नाम पर फरियादी से कुछ पैसे ऐंठ लिए। दंपती ने जब पैसे वापस मांगे तो एक अन्य जमीन दिलाने की बात कही। जिसे दिखाने के लिए महिला को भोपाल के होटल में ले जाकर कोल्ड ड्रिंक में नशे की गोली दे दी। इससे महिला बेहोश हो गई। इस दौरान आरोपी ने महिला से संबंध बनाए और उसका वीडियो बना लिया। इसके बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा। महिला ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। फिलहाल अभी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।एसआई राघवेन्द्र सिंह ने बताया कि नर्मदापुरम की रहने वाली 39 साल की महिला से किराएदार ने रेप किया। आरोपी बसंत विहार, किला रोड, मेरठ का रहने वाला शैलेष कुमार शुक्ला (45) पुत्र राम प्रसाद है। आरोपी महिला के मकान में करीब एक साल से किराए पर रह रहा था। इस दौरान पीड़िता और उसके पति के आरोपी से पारिवारिक संबंध हो गए। इस दौरान आरोपी ने बुधनी जोशीपुरा ग्राम पंचायत में एक जमीन दिलाने की बात कही। कीमत 11 लाख रुपए एकड़ बताई। रजिस्ट्री के वक्त दंपती को पता चला कि जमीन की कीमत 7 लाख रुपए है।इस पर शैलेष ने कहा कि जमीन के बगल में एक और जमीन है, उसे दिला दूंगा। आरोपी ने नई जमीन की कीमत 20 लाख रु. बताई और दंपती से पैसे का इंतजाम करने की बात कही। इस पर दंपती ने बताया कि उनका एक फ्लैट द्वारिका धाम, नई जेल, नया पुरा के पास है। आरोपी शैलेष ने उसे बिकवाने की बात कही। 7 मार्च 2022 को पीड़िता शैलेष को फ्लैट दिखाने आई तो आरोपी ने फ्लैट पर उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया। जब महिला ने विरोध किया तो धमकी दी कि अगर किसी को बताया तो बदनाम कर दूंगा। इसके बाद लगातार मनमानी करने लगा।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |