Since: 23-09-2009
इंदौर के जूनी इंदौर में एक सूने घर में चोरों ने धावा बोल दिया। चोर यहां से 600 ग्राम सोना और दो लाख रुपए कैश ले गए। पड़ोसियों से जब सूचना मिली तो शादी में लखनऊ गया परिवार तत्काल फ्लाइट से इंदौर पहुंचा। रात में घर की हालत देखी तो होंश उड़ गए। परिवार ने जूनी इंदौर पुलिस को मामले की सूचना दी। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर चोरों की तलाश कर रही है।जूनी इंदौर थाना एसआई दीपक जामोद के मुताबिक उन्हें सूचना मिली थी कि जयरामपुर कॉलोनी में सत्यम अपार्टमेंट में चोरी की सूचना मिली। यह फ्लैट वासुदेव चावला का है। सूचना के बाद एफएसएल और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। वहीं कमरो की अलमारी से फिंगर प्रिंट लेने के बाद परिवार से जानकारी ली गई।वासुदेव चावला ने बताया कि वह 28 जनवरी को अपने बेटे दिलीप और पत्नी के साथ लखनऊ शादी में गए थे। गुरुवार को उन्हें पड़ोसी मुकेश मेंहदरीता का कॉल आया। उन्होंने बताया कि उनके फ्लैट के ताले टूटे हुए हैं। यह सुनकर वे तत्काल फ्लाइट से इंदौर आए। वासुदेव के मुताबिक उनके घर पर दो लाख कैश और 600 ग्राम के लगभग सोने के जेवर थे। ये सभी चोरी हो गए हैं। बदमाशों ने चार अलमारियों के लॉक तोड़कर वारदात की है। वासुदेव का एक बेटा दीपक दुबई में चार्टर्ड अकाउंटेंट है। वहीं छोटा बेटा दिलीप रजिस्ट्रार ऑफिस में कार्यरत है।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |