Since: 23-09-2009
भारत जोड़ो यात्रा खत्म ही हुई थी की अब मध्य प्रदेश कांग्रेस की चुनावी हलचल तेज हो गई है। इंदौर में कांग्रेस 6 फरवरी को ये धरना प्रदर्शन करेगी। राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ और इंदौर प्रभारी महेंद्र जोशी के निर्देश पर इंदौर में कांग्रेसी अडानी समूह के खिलाफ सुबह 10 बजे दोपहर 1 बजे तक स्टारलिट टॉवर के सामने एसबीआई के मेन ऑफिस पर धरना देंगे।सभी मोर्चा संगठन एवं प्रकोष्ठ प्रभारी देवेंद्र यादव के मुताबिक प्रभारी महेन्द्र जोशी ने राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा भेजे गए परिपत्र में, जिसमें आम भारतीय की कीमतों पर अपने करीबी दोस्तों और चुनिंदा अरबपतियों को फायदा पहुंचाने की सरकार की नीतियों से पूरा देश खास कर कि मध्यम वर्ग चिंतित है। सरकार ने अडानी समूह में एलआईसी और एसबीआई जैसे सरकारी स्थानों के बेहद जोखिम भरे लेन देन और निवेश ने भारत के निवेशकों एलआईसी के 29 करोड़ पॉलिसी धारकों और एसबीआई के 45 करोड़ खाता धारकों पर प्रतिकूल प्रभाव डाला है। वहीं अडानी समूह में निवेश करने के लिए जबरदस्ती दो संस्था पर सरकार ने दबाव डाला है। 33 हजार से अधिक करोड़ों का नुकसान हुआ है।एसबीआई और एलआईसी की शाखाओं पर विरोध प्रदर्शन के साथ ही भाजपा सरकार के सामने दो प्रमुख मांगें जिसमें हिंडनबर्ग रिसर्च पर सुप्रीम कोर्ट की कमेटी द्वारा जांच की जाएं। दूसरी मांग है कि संसद में एलआईसी एवं एसबीआई द्वारा किए गए निवेश के लिए सुरक्षा के उचित कदम उठाए जाए।यादव का कहना है धरने में इंदौर कांग्रेस प्रभारी महेंद्र जोशी, सह प्रभारी महेंद्र परमार शामिल होंगे। वहीं धरना प्रदर्शन को लेकर पूर्व एवं वर्तमान पदाधिकारी पूर्व मंत्री, विधायक पूर्व विधायक सभी पार्षद, ब्लाक अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष के साथ ही सभी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं कांग्रेस जनों को आमंत्रित किया हैं।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |