Since: 23-09-2009
जगदलपुर। जिले के बोधघाट थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम करकापाल बाजारपारा में एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया गया है। युवक का शव लहूलुहान हालत में मिला है। युवक का गला घोंटकर उसके निजी अंगों को पूरी तरह से कुचल दिया गया है। सूचना पर पुलिस व फोरेंसिक की टीम मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है।
बोधघाट थाना प्रभारी दिलबाग सिंग ने बताया कि रविवार सुबह 10.45 बजे करकापाल मुर्गा बाजार में एक युवक का शव मिलने की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दिया। प्रथम दुष्टता युवक का शव देखने पर उसका गला घोंटकर हत्या किया जाना प्रतीत होता है। युवक की उम्र 30 से 35 वर्ष होगी। मृतक के पेंट को उतारने के बाद उसके निजी अंगों को पूरी तरह से कुचल कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। आस-पास के लोगों से चर्चा करने के बाद भी युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। युवक के शिनाख्त के लिए पुलिस के द्वारा शव का फोटो सभी थाना प्रभारी को भेजा गया है।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |